बिलासपुर : भारत रत्न राजीव गान्धी की पुण्यतिथि पर नैणा देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामलाल ठाकुर ने राजीव गांधी कोवि-19 सहायता एवं परामर्श केंद्र की शुरुआत की. हर पंचायत से एक पार्टी के कार्यक्रता को परामर्श केंदर का सदस्य बनाया गया है. ये सदस्य फोन कॉल के जरिए हर मरीज की मदद करने के लिए तैयार रहेंगे.
रामलाल ठाकुर ने कहा कि अगर कहीं भी किसी भी मरीज को अस्पताल या अन्य जगह पर बेड, ऑक्सीजन, ब्लड इत्यादि की जरूरत पड़ेगी तो उनकी सहायता की जाएगी. उन्होंने कहा इस कमेटी में और सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा. आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कोरोना के खिलाफ 9वें चरण का अभियान शुरू हुआ है. नमहोल से मास्क और सैनिटाइजर बांट कर अभियान की शुरुआत की गई.
पूरी विधानसभा में चलाया जाएगा अभियान
रामलाल ठाकुर ने कहा कि पूरे नैणा देवी विधानसभा क्षेत्र में यह अभियान चलाया जाएगा और हर पंचायत के सभी वार्डों को सैनिटाइज भी करवाया जाएगा. शीघ्र ही 9वें चरण को पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया महामारी के चलते आगे भी इसी तरह यह अभियान चलता रहेगा और राजीव गांधी कोविड-19 सहायता एवं परामर्श केंद्र को अच्छे तरीके से चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें ;- हिमाचल में 26 मई के बाद भी जारी रह सकता है कर्फ्यू, सीएम ने दिए संकेत