बिलासपुर: जयराम सरकार अगले महीने अपने दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. एक तरफ जहां दो सार का कार्यकाल पूरा होने का जश्न मना रही है तो दूसरी तरफ विपक्ष सरकार के दो साल के कार्यकाल पर सवाल खड़े कर रहा है.
जिला बिलासपुर के नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने जयराम सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बीजेपी पर कर्ज के सहारे सरकार चलाने का आरोप आरोप लगाया है.
वहीं, रामलाल ठाकुर ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र में डॉक्टरों सहित अध्यापकों के खाली पड़े पदों और सड़कों की खस्ता हालत के मुद्दे को सदन में उठाने की बात कही है.