बिलासपुर: जिला बिलासपुर के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में इन दिनों होला मोहल्ला मेला चल रहा है. रविवार को मेले के दौरान पंजाब के मशहूर लोक गायक गुरदास मान ने परिवार समेत मां नैना देवी के दरबार पहुंचे. जहां गुरदास मान ने परिवार समेत पूजा अर्चना की और प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली.
पंजाब के मशहूर लोक गायक गुरदास मान के नैना देवी के दरबार में नतमस्तक होने के लिए पहुंचने की खबर जैसे ही श्रद्धालुओं को पता चली उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. मंदिर में विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं ने सेल्फी लेने के लिए गुरदास मान को चारों तरफ से घेर लिया. प्रशंसकों का जमावड़ा गुरदास मान के आसपास सेल्फी लेने लग गया.
गुरदास मान को श्रद्धालुओं के बीच फंसा देख कर मंदिर के सुरक्षा कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखा. इस मौके पर अपने सैकड़ों प्रशंसकों के आग्रह करने पर गुरदास मान ने मंदिर में भजन प्रस्तुत किए. जिस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. मंदिर न्यास श्री नैना देवी जी की तरफ से मंदिर अधीक्षक राम कृष्ण शर्मा ने गुरदास मान को माता की चुनरी और प्रसाद भेंट किया.