ETV Bharat / state

बल्ली में खुले खराब ठेके का महिलाओं ने किया विरोध, पंचायत प्रधान को सौंपा ज्ञापन

नघियार पंचायत के बल्ली में खुले शराब ठेके के विरोध में उतरी महिलाएं. ठेका ना बंद होने की सूरत में दी आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 9:51 PM IST

नघियार पंचायत

बिलासपुरः जिला की नघियार पंचायत के बल्ली में खुले शराब ठेके के विरोध में गांव की महिलाएं उतर आई हैं. महिला मंडल रानी लक्ष्मीबाई और गांव के ग्रामीणों और महिलाओं ने शिकायत पत्र पंचायत प्रधान को शराब का काउंटर बंद करने के लिए सौंपा है.

ग्रामीणों ने शराब काउंटर का कड़ा विरोध जताते हुए है कि शराब के ठेके से स्कूली बच्चों को गलत प्रभाव पड़ेगा. वहीं यहां नशेड़ियों के आने से बेटियां भी सुरक्षित नहीं रहेंगी. ग्रामीणों ने शीघ्र इसे बंद करने के लिए गुहार लगाई है और मांग पूरी न होने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी दी है.

protest against liquor store
नघियार पंचायत के बल्ली में खुले शराब ठेके के विरोध में उतरी महिलाएं

पंचायत प्रधान सुशील कुमार भारद्वाज ने बताया नघियार पंचायत के गांव बल्ली में शराब का काउंटर खोला गया है जोकि पूर्णता अवैध है और ना ही इसकी पंचायत से कोई अनुमति ली गई है. उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार को पंचायत की तरफ से नोटिस जारी किया गया है वहीं इन्होंने महिलाओं की शिकायत को उपायुक्त एसडीएम आबाकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस को आगामी कार्यवाही के लिए फॉरवर्ड कर दिया है.

बिलासपुरः जिला की नघियार पंचायत के बल्ली में खुले शराब ठेके के विरोध में गांव की महिलाएं उतर आई हैं. महिला मंडल रानी लक्ष्मीबाई और गांव के ग्रामीणों और महिलाओं ने शिकायत पत्र पंचायत प्रधान को शराब का काउंटर बंद करने के लिए सौंपा है.

ग्रामीणों ने शराब काउंटर का कड़ा विरोध जताते हुए है कि शराब के ठेके से स्कूली बच्चों को गलत प्रभाव पड़ेगा. वहीं यहां नशेड़ियों के आने से बेटियां भी सुरक्षित नहीं रहेंगी. ग्रामीणों ने शीघ्र इसे बंद करने के लिए गुहार लगाई है और मांग पूरी न होने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी दी है.

protest against liquor store
नघियार पंचायत के बल्ली में खुले शराब ठेके के विरोध में उतरी महिलाएं

पंचायत प्रधान सुशील कुमार भारद्वाज ने बताया नघियार पंचायत के गांव बल्ली में शराब का काउंटर खोला गया है जोकि पूर्णता अवैध है और ना ही इसकी पंचायत से कोई अनुमति ली गई है. उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार को पंचायत की तरफ से नोटिस जारी किया गया है वहीं इन्होंने महिलाओं की शिकायत को उपायुक्त एसडीएम आबाकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस को आगामी कार्यवाही के लिए फॉरवर्ड कर दिया है.

Intro:स्लग। शराब का काउंटर खोलने पर महिला ने जताया विरोध

महिला प्रतिनिधि मंडल नघियार पंचायत प्रधान से मिला, शराब कॉन्टर बंद करवाने के लिए लगाई गुहार
Body:EmgConclusion:स्लग। शराब का काउंटर खोलने पर महिला ने जताया विरोध

महिला प्रतिनिधि मंडल नघियार पंचायत प्रधान से मिला, शराब कॉन्टर बंद करवाने के लिए लगाई गुहार



रविवार को ग्राम पंचायत नघियार गांव की महिलाओं ने बल्ली में खुला शराब के काउंटर का जबरदस्त विरोध किया।


पंचायत समिति सदस्य अनु शर्मा महिला मंडल रानी भाई लक्ष्मी सिद्ध वाली की प्रधान निर्मला देवी पूर्व पंचायत प्रधान यशोदा देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने पंचायत प्रधान से भी इस समस्या बारे मुलाकात की।

ज्ञात रहे एकत्रित महिलाओं ने पहले तो काउंटर पर जाकर शराब ठेका को हटाने के लिए मन मनाया था। लेकिन पंचायत प्रधान सुशील कुमार शर्मा ने महिलाओं को समझाया कि अवैध रूप से खुले इस ठेके को हटाने के लिए प्रशासन से गुहार लगा कार्यवाही करने की गुहार लगाई जाए।सैकड़ों लामबंद हुई महिलाओं का गुस्सा तब जाकर ठंडा हुआ।

महिला मंडल रानी लक्ष्मीबाई और गांव के ग्रामीणों और महिलाओं ने भी एक शिकायत पत्र बनाकर पंचायत प्रधान को शराब का काउंटर बंद करने के लिए सौंपा है।

ग्रामीणों ने शिकायत पत्र में शराब काउंटर का कड़ा विरोध जताते हुए कहां है कि शराब के ठेके से स्कूली बच्चों को गलत प्रभाव पड़ेगा। वही नशे का भी घर बन जाने के कारण बेटियां भी सुरक्षित नहीं रहेंगी। ग्रामीणों ने शीघ्र इसे बंद करने के लिए गुहार लगाई है अन्यथा मजबूरन इसे बंद करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा।जिसकी पूर्णतया जिम्मेवारी प्रशासन की रहेगी।

इस मौके पर पंचायत उपप्रधान राजेश कुमार वार्ड सदस्य विजय कुमार शर्मा व अन्य कई गणमान्य मौजूद रहे।

पंचायत प्रधान सुशील कुमार भारद्वाज ने बताया नघियार पंचायत गांव बल्ली में शराब का काउंटर खोला गया है जोकि पूर्णता अवैध है ना ही इसकी पंचायत से कोई अनुमति ली गई है। इन्होंने कहा संबंधित ठेकेदार को पंचायत की तरफ से नोटिस जारी किया गया है वही इन्होंने महिलाओं की आई शिकायत को उपायुक्त एसडीएम आबाकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस को आगामी कार्यवाही के लिए पंचायत की तरफ से भी शिकायत को फॉरवर्ड कर दिया है। ताकि प्रशासन जल्द से जल्द इस शराब के काउंटर को बंद करवाएं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.