ETV Bharat / state

जयराम सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे कर्मी, बोले- बैक डोर एन्ट्री से चहेतों को बांट रहे 'रेवड़ियां' - आईपीएच विभाग

बिलासपुर में आईपीएच विभाग में ठेकदारों के अधीन विभिन्न पेयजल स्कीमों पर कार्यरत वर्कर्स ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर चहेतों को नौकरी देने समेत कई आरोप लगाया.

प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 1:38 PM IST

बिलासपुर: जिला में आईपीएच विभाग में ठेकदारों के अधीन विभिन्न पेयजल स्कीमों पर कार्यरत्त वर्कर्स ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए.

protest against govt
प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

undefined
वर्कर्स ने सरकार पर पीछे के दरवाजे से चहेतों को नौकरियां देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुराने कर्मियों को हटाकर उनके बदले में अपने चेहतों को रेवड़ियां बांटी जा रही हैं. सरकार को चेताते हुए वर्कर्स ने कहा कि अगर सरकार आउट सोर्सिंग के आधार पर कर्मचारियों की भर्ती जल्द प्रभाव से बंद नहीं करेगी, तो वे उग्र आन्दोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.
आईपीएच विभाग में जिला बिलासपुर में जो स्कीमें ठेकेदारों को आबंटित की थीं, उन पर जो कर्मचारी लगाए गए थे उनको वर्तमान प्रदेश सरकार एक बड़े षड्यंत्र के तहत एक-एक कर निकालने की रणनीति बनाकर काम कर रही है.
protest against govt
प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

undefined
प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश में आउट सोर्स आधार पर कर्मियों की भर्ती बंद करें. साथ ही ये भी मांग की है कि जिला में आईपीएच विभाग ठेकदारों के अधीन विभिन्न पेयजल स्कीमों पर कार्यरत्त वर्कर्स को वरिष्टता के आधार पर नियमित रूप से रोजगार दे, नहीं तो मजदूर इंटक बड़ा आन्दोलन करने से कोई गुरेज नहीं करेगी. इसके लिए आईपीएच विभाग सहित प्रदेश भाजपा सरकार जिम्मेदार होगी.

बिलासपुर: जिला में आईपीएच विभाग में ठेकदारों के अधीन विभिन्न पेयजल स्कीमों पर कार्यरत्त वर्कर्स ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए.

protest against govt
प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

undefined
वर्कर्स ने सरकार पर पीछे के दरवाजे से चहेतों को नौकरियां देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुराने कर्मियों को हटाकर उनके बदले में अपने चेहतों को रेवड़ियां बांटी जा रही हैं. सरकार को चेताते हुए वर्कर्स ने कहा कि अगर सरकार आउट सोर्सिंग के आधार पर कर्मचारियों की भर्ती जल्द प्रभाव से बंद नहीं करेगी, तो वे उग्र आन्दोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.
आईपीएच विभाग में जिला बिलासपुर में जो स्कीमें ठेकेदारों को आबंटित की थीं, उन पर जो कर्मचारी लगाए गए थे उनको वर्तमान प्रदेश सरकार एक बड़े षड्यंत्र के तहत एक-एक कर निकालने की रणनीति बनाकर काम कर रही है.
protest against govt
प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

undefined
प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश में आउट सोर्स आधार पर कर्मियों की भर्ती बंद करें. साथ ही ये भी मांग की है कि जिला में आईपीएच विभाग ठेकदारों के अधीन विभिन्न पेयजल स्कीमों पर कार्यरत्त वर्कर्स को वरिष्टता के आधार पर नियमित रूप से रोजगार दे, नहीं तो मजदूर इंटक बड़ा आन्दोलन करने से कोई गुरेज नहीं करेगी. इसके लिए आईपीएच विभाग सहित प्रदेश भाजपा सरकार जिम्मेदार होगी.

---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Mon, Feb 18, 2019, 10:48 AM
Subject: file and script बिलासपुर में इंटक के बैनर तले आई पीएच विभाग में ठेकदारों के अधीन विभिन्न पेयजल स्कीमों पर कार्यरत्त वर्करों ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध निकाली रोष रैली ,प्रदेश सरकार पर बैक -ड़ोर एन्ट्री से पुराने कर्मियों को हटाकर उनके बदले में अपने चेहतों को रेवड़ियां बांटने का लगाया आरोप उन्होंने प्रदेश सरकार से की मांग आउट सोर्सिंग के आधार पर कर्मचारियों की भर्ती तुरंत प्रभाव से कर�
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>



a/i

स्लग - बिलासपुर में इंटक के बैनर तले  आई पीएच विभाग में ठेकदारों के अधीन विभिन्न पेयजल स्कीमों पर कार्यरत्त वर्करों ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध  निकाली रोष रैली  ,प्रदेश सरकार पर बैक -ड़ोर  एन्ट्री से  पुराने कर्मियों को हटाकर उनके बदले में    अपने चेहतों को रेवड़ियां बांटने का लगाया आरोप उन्होंने प्रदेश सरकार  से की  मांग आउट सोर्सिंग के आधार पर कर्मचारियों की भर्ती तुरंत प्रभाव से  करे बंद अन्यथा होगा आन्दोलन। 

ऐ /आई -बिलासपुर में आईपीएच विभाग के कार्यालय के बाहर इंटक के बैनर तले

वी /ओ - बिलासपुर में   आई पीएच विभाग में ठेकदारों के अधीन विभिन्न पेयजल स्कीमों पर कार्यरत्त वर्करों ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट रैली निकाली । पीड़ित वर्करों  ने  बताया कि प्रदेश सरकार पर बैक -ड़ोर  एन्ट्री से  पुराने कर्मियों को हटाकर उनके बदले में    अपने चेहतों को रेवड़ियां बांटने का  आरोप लगाया।  उन्होंने प्रदेश सरकार  से की  मांग आउट सोर्सिंग के आधार पर कर्मचारियों की भर्ती तुरंत प्रभाव से  करे बंद अन्यथा उग्र   आन्दोलन किया जाएगा ।  उन्होंने कहा कि आई पी एच विभाग में जिला बिलासपुर में जो स्कीमें ठेकेदारों को आबंटित की थी उन पर जो कर्मचारी लगाए गए थे उनको वर्तमान प्रदेश सरकार एक बड़े षड्यंत्र के तहत  एक -एक कर निकालने  की रण  नीति बनाकर काम कर रही है जो कि  अनेक वर्षों से कार्यरत्त कर्मियों के मौलिक अधिकारों के विरुद्ध है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि प्रदेश भाजपा सरकार अपने चेहतों को पिछले चोर दरवाजे से नौकरी पर लगा सके। उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश सरकार इस बात को भूल जाए मजदूर संगठन इंटक किसी भी सूरत में ऐसा नहीं  होने देगी। उन्होंने मांग की   है कि प्रदेश में आउट सोर्स आधार पर कर्मियों की भर्ती बंद करे। साथ ही यह भी मांग की है जिला बिलासपुर में आई पीएच विभाग  ठेकदारों के अधीन विभिन्न पेयजल स्कीमों पर कार्यरत्त वर्करों को  वरिष्टता के आधार पर नियमित रूप से रोजगार दे अन्यथा मजदूर इंटक बड़ा आन्दोलन करने से कोई गुरेज नहीं करेगी जिसके प्रति आई पीएच विभाग सहित प्रदेश भाजपा सरकार उत्तरदाई होगी।   इस अवसर पर आई पीएच विभाग  ठेकदारों के अधीन विभिन्न पेयजल स्कीमों पर कार्यरत्त वर्करों ने भाग लिया।

फीडबैक -
(1)-हेमराज पीड़ित वर्कर  । (बाइट )
(2)-सुनीता  , पीड़ित वर्कर। । (बाइट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.