बिलासपुर: सड़क दुर्घटना के एक मामले में कोर्ट से उद्घोषित अपराधी को पुलिस के पीओ सेल ने रोपड़ी से गिरफ्तार किया. पीओ सेल ने इसे घुमारवीं पुलिस के हवाले कर दिया है. उद्घोषित अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी थी. उद्घोषित अपराधी करीब चार माह से पुलिस को चकमा दे रहा था. जिसे पीओ सेल ने रोपड़ी से गिरफ्तार कर घुमारवीं पुलिस के सुपुर्द किया.
जानकारी के मुताबिक पट्टा के दुकानदार रजनीश कुमार ने थाना घुमारवीं में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 10 मार्च, 2015 को उसने अपनी कार को दुकान के बाहर सड़क के किनारे पार्क किया था. इस दौरान एक ट्रक ने उसकी कार को पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर से उसकी कार को काफी नुकसान पहुंचा. ट्रक को प्रदीप कुमार निवासी रोपड़ी तहसील घुमारवीं चला रहा था.
थाना घुमारवीं पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट द्वारा बार-बार सम्मन देने के बाद भी प्रदीप कुमार अदालत में पेश नहीं हुआ. जिस पर अदालत ने उसे 30 जून, 2019 को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया और मामला पीओ सेल को सौंप दिया. पुलिस की पीओ सेल ने प्रदीप कुमार को पकड़ने की कई बार कोशिश की, लेकिन वह पुलिस को चमका देकर बचता रहा. सूचना मिलने पर पीओ सेल के प्रभारी दौलत राम, राजकुमार व राजेश कुमार ने रोपड़ी में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- हिमाचल च भूकंप रे झटके, 9 महीनेयां च 15 बारी हिली देवभूमि