बिलासपुर: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल ने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर पर तीखा हमला बोला. बिलासपुर के लेकव्यू कैफे में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने रामलाल ठाकुर को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया और सभी सवालों के जवाब शनिवार तक मांगे.
प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश की चारों सीटों पर रिकॉर्ड जीत का दावा किया और कहा कि हमीरपुर सीट एक बड़े मार्जन से जीतकर नरेंद्र मोदी की झोली में डाली जाएगी. उन्होंने कहा कि जितने भी सवाल उठाए गए हैं कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से अभी तक किसी भी सवाल का जबाव नहीं दिया गया है. कांग्रेस सरकार के समय ही बिलासपुर जिला के एक पदाधिकारी ने कांग्रेस प्रत्याशी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि अरबों रुपये की संपत्तियां इनके नाम हैं और टैक्स चोरी इत्यादि के आरोपों से भी घिरे रहे हैं.
धूमल ने कहा कि चुनाव में हार देख रामलाल ठाकुर बौखलाहट में आकर उल जलूल बयानों पर उतर आए हैं, जबकि तीन बार मंत्री रहे और एक अनुभवी नेता होने के चलते इन तरह की बयानबाजी करना उन्हें शोभा नहीं देता. धूमल ने कहा उन्होंने ने उनकी मेरी हार को लेकर बयान दिया है, लेकिन उन्होंने कहा कि वे उनसे पूछना चाहेंगे छह बार की हार के लिए कौन जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से राहुल गांधी ने कहा- 'पीएम मोदी जहां जाएंगे नफरत फैलाएंगे'
धूमल ने कहा कि वनमंत्री रहते हुए रामलाल ठाकुर ने प्रदेश की 363 आरा मशीनों को बंद करवाकर लोगों को बेरोजगार कर घर बिठा दिया था, लेकिन बाद में भाजपा सरकार के समय सुप्रीम कोर्ट में केस लड़कर आरा मशीनों को दोबारा शुरू करवाया जा सका. यही नहीं, जेपी नड्डा के स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए बिलासपुर अस्पताल का दर्जा बढ़ाया गया था. लेकिन कांग्रेस सरकार में रामलाल ठाकुर के स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद अस्पताल का बढ़ाया गया दर्जा समाप्त कर दिया था. उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में एक धेले का काम नहीं किया.
प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि रामलाल ठाकुर बताएं कि उन्होंने जिले के लिए क्या किया है. अब चुनाव में किस आधार पर इन जिलों में वोट मांगने के लिए जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वनमंत्री रहते हुए रामलाल ठाकुर ने कभी कोटकहलूर तो कभी हमीरपुर की सीमा पर बंदर छोड़े और हमीरपुर में नसबंदी केंद्र को वन विहार की संज्ञा देते रहे. किसी वनमंत्री का नसबंदी केंद्र को वनविहार कहना हैरत भरा है. जब ऐसा कह सकते हैं तो उस समय विभाग पर क्या पकड़ रही होगी, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के जालंधर में संपत्तियों पर टिप्पणियां की गई हैं, जबकि पहले हमारा सारा क्षेत्र पंजाब के अधीन था. लोग नौकरी करने के लिए वहां जाते थे और आज भी जाते हैं, लेकिन दुष्प्रचार करने से पहले रामलाल ठाकुर अपने परिवार पर नजर डालें कि उनकी नाते रिश्तेदारियां भी वहां हैं. उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण के समय जिस लॉजिस्टिक कंपनी ने ठेके लिए थे वे कंपनी रामलाल ठाकुर के बेटे के नाम दर्ज है और उस कंपनी की रजिस्ट्रेशन देहरादून में हुई है. ऐसे में सवाल ये है कि हिमाचल में रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं हुई.
ये भी पढ़ें-भारत-तिब्बत संबंधों पर प्रदर्शनी, तिब्बतियों ने भारत सरकार से मांगी मदद
धूमल ने कहा कि चुनाव का सातवां व अंतिम चरण 19 मई को होगा. इससे पहले छह चरण हो चुके हैं. ऐसे में इस बार एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. चुनाव में कोई बड़ा मुद्दा ही नहीं है. भ्रष्टाचार व महंगाई जैसे बड़ मुद्दे गौण हो चुके हैं, जबकि 2014 के चुनाव में मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार ही था. उन्होंने कहा कि जनता को नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. जिसके लिए जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रदेश की चारों सीटों पर रिकॉर्ड जीत दर्ज होगी, जबकि हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर एक बड़े अंतर के साथ जीतेंगे.