बिलासपुर: 17 मार्च को बिलासपुर के लुहणू मैदान में नलवाड़ी मेला होने जा रहा है. आगामी 17 मार्च से 23 मार्च तक बिलासपुर में होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में चार दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 23 मार्च को किया जाएगा. इसमें तीन प्रकार की कुश्तियां करवाई जाएंगी, जिसमें सामान्य कुश्ती, हिम कुमार कुश्ती व सामान्य महिला कुश्ती ( Nalwari fair of Bilaspur) शामिल रहेगी. साथ ही इस बार कुश्ती प्रतियोगिता पर करीब 25 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी. जबकि, वर्ष 2019 में आयोजित कुश्ती का खर्चा 18 लाख 34 हजार 400 रुपए था.
यह निर्णय बुधवार को पुलिस अधीक्षक एसआर राणा की अध्यक्षता में आयोजित कुश्ती सब-कमेटी की बैठक में लिया गया. पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने बताया कि इस बार कुश्ती प्रतियोगिता में इनाम राशि को बढ़ाया गया है. 20 से 23 मार्च तक होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता की टाइमिंग हर दिन 12 बजे से शाम पांच बजे तक रहेगी. उन्होंने बताया कि सामान्य पुरुष वर्ग की कुश्ती में विजेता पहलवान को एक लाख एक हजार रुपये की राशि दी जाएगी, जबकि हिम कुमार कुश्ती और सामान्य महिला कुश्ती के विजेता को 51-51 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.
वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले सीनियर व जूनियर पहलवानों के रात्रि ठहराव (Wrestling competition in Nalwari fair) व खान पान इत्यादि की व्यवस्था के लिए एक सब कमेटी अलग से गठित की गई है. इसके अलावा बाहरी राज्यों के पहलवानों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा. उन्हें अखाड़ों में जाकर निमंत्रण दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अनिल शर्मा परिवार के लिए ही नहीं पार्टी के लिए भी काम करते तो अच्छा रहता: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर