बिलासपुर: त्योहारी सीजन को लेकर बिलासपुर पुलिस प्रशासन के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. त्योहारों की वजह से बिलासपुर शहर के मुख्य चौराहों पर आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह से बेखबर है.
नगर के चंपा पार्क, चेतना चौक, पीएनबी बैंक, गुरुद्वारा चौक के पास वाहनों की आवाजाही अधिक बढ़ गई है, ऐसे में यहां पर प्रतिदिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है.
बिलासपुर पुलिस प्रशासन द्वारा इस जाम की स्थिति को नियंत्रण करना मुश्किल हो गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से पीएनबी बैंक के पास बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इस तरह पुलिस प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते प्रशासनिक अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
गौरतलब है कि बिलासपुर की गांधी मार्केट में इन दिनों त्योहारों के समय काफी लोगों को आगमन रहता है. वहीं, इस मार्केट के बीच ही दोपहिया वाहन चालक बेखौफ तरीके से अपने वाहनों को दौड़ा रहे हैं.
ऐसे में यहां पर हादसा होने का भी अंदेशा लगाया जा सकता है. वहीं, बिलासपुर शहर के बुद्धिजीवियों का कहना है कि त्योहारी सीजन के चलते बिलासपुर की गांधी मार्केट में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए, लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है.
दरअसल, पुलिस प्रशासन द्वारा कुछ समय पहले ही नगर के चेतना चैक के समीप यलो लाइन लगवाई गई थी, ताकि वाहन चालक इस लाइन के अंदर ही अपनी गाड़ियों को खड़ा करें, लेकिन वर्तमान में हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग सड़क के बीचोबीच अपनी गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था सही नहीं संभाली जा रही है, जिसके चलते अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं