बिलासपुर: बिलासपुर बस अड्डा परिसर में स्थानीय जनता और दुकानदारों को गाड़ी खड़ा करना शुक्रवार को महंगा पड़ गया. एचआरटीसी बिलासपुर बस अड्डा इंचार्ज द्वारा बार-बार अपील करने के बावजूद भी बस अड्डा के भीतर निजी वाहन पार्क किए जा रहे थे. ऐसे में शुरूआती दौर में अड्डा इंचार्ज ने स्थानीय दुकानदारों सहित अन्य लोगों को हिदायत देकर गाड़ी न खड़ा करने के लिए कहा था, लेकिन बावजूद फिर भी अड्डा परिसर में गाड़ियां खड़ी की जा रही थी.
बस अड्डा इंजार्च बिलासपुर ने की थी शिकायत
ऐसे में बस अड्डा इंजार्च बिलासपुर ने इसकी शिकायत पुलिस विभाग को दी. जिसके चलते पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां पर पार्क अधिकतर गाड़ियों के चालान काट दिए. साथ ही मौके पर गाड़ी मालिकों को इसका चालान थमाकर यहां से गाड़ियां हटाने के निर्देश जारी किए.
बसों की आवाजही में होती है परेशानी
बता दें कि बिलासपुर बस अड्डे के ठीक सामने एचआरटीसी की बसें खड़ी होती और गुजरती हैं. वहीं, दूसरे छोर में निजी बसों का प्रवेश व बाहर निकलती हैं. ऐसे में जहां पर निजी बसें खड़ी होती है, वहां पर कुछ दुकानदार और लोग निजी वाहनों को खड़ा करके चले जाते थे. जिसके चलते यहां पर कई बार बसें निकालना मुश्किल हो जाता था.
निजी बस ऑपरेटरों ने की अड्डा इंचार्ज से शिकायत
निजी बस ऑपरेटरों ने इसकी शिकायत अड्डा इंचार्ज से की. अड्डा इंचार्ज के आदेशानुसार भी वाहनों को हटाया नहीं जा रहा था. जिसके बाद पुलिस में शिकायत करने पर अब इन गाड़ियों के चालान किए गए और यहां से गाड़ियों को हटाया गया.