ETV Bharat / state

NH-205 के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार, इस लेडी ऑफिसर ने तैयार किया खाका

चंडीगढ़-मनाली एनएच-205 और साथ लगते अन्य मार्गों पर जाम की समस्या का मिनटों में हल करने के लिए पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने खाका तैयार किया है, जिसके अनुसार कैंची मोड़ से लेकर सलापड़ पुल तक नेशनल हाईवे 205 को 6 बीट्स में बांटा गया है.

NH 205 के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार, इस लेड़ी ऑफिसर ने तैयार किया खाका
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 7:56 PM IST

बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बिलासपुर जिले से गुजरने वाले चंडीगढ़-मनाली एनएच-205 और साथ लगते अन्य मार्गों पर जाम की समस्या का मिनटों में हल करने का वादा किया है. एसपी साक्षी वर्मा के तैयार किए गए खाके के अनुसार कैंची मोड़ से लेकर सलापड़ पुल तक नेशनल हाईवे 205 को 6 बीट्स में बांटा गया है.

वीडियो

इन 6 बीट्स पर एएसआई और पुलिस कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगे. विभाग की ओर से इन कर्मचारियों को नई मोटरसाइकिल भी दी जाएगी. किसी भी कारण से सड़क के बाधित होने या जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचेगी और समस्या का निपटारा करेगी.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में अनोखी योजना की शुरुआत, ये काम करेंगे पुलिस मित्र

साक्षी वर्मा ने बताया कि इन बीट्स में नौणी से बरमपुखर, सलापड़ से घागस, घागस से नौणी, नौणी से कलर, कलर से गंभर और गंभर से कैंचीमोड़ को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि ये मार्ग दुर्घटनाओं और यातायात बाधित होने के लिए बहुत ज्यादा संवेदनशील हैं.

बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बिलासपुर जिले से गुजरने वाले चंडीगढ़-मनाली एनएच-205 और साथ लगते अन्य मार्गों पर जाम की समस्या का मिनटों में हल करने का वादा किया है. एसपी साक्षी वर्मा के तैयार किए गए खाके के अनुसार कैंची मोड़ से लेकर सलापड़ पुल तक नेशनल हाईवे 205 को 6 बीट्स में बांटा गया है.

वीडियो

इन 6 बीट्स पर एएसआई और पुलिस कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगे. विभाग की ओर से इन कर्मचारियों को नई मोटरसाइकिल भी दी जाएगी. किसी भी कारण से सड़क के बाधित होने या जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचेगी और समस्या का निपटारा करेगी.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में अनोखी योजना की शुरुआत, ये काम करेंगे पुलिस मित्र

साक्षी वर्मा ने बताया कि इन बीट्स में नौणी से बरमपुखर, सलापड़ से घागस, घागस से नौणी, नौणी से कलर, कलर से गंभर और गंभर से कैंचीमोड़ को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि ये मार्ग दुर्घटनाओं और यातायात बाधित होने के लिए बहुत ज्यादा संवेदनशील हैं.

Intro:-बिलासपुर एनएच पर अब नहीं ठहरेगा ज्यादा देर तक जाम -पुलिस विभाग ने किया नया खाका तैयार -पुलिस कर्मियों को मिलेगी नई बाइक्स, पर्यटकों के लिए लगेंगे डिस्प्ले पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बिलासपुर जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 तथा साथ लगते कुछ अन्य राज्य उच्च मार्गों पर जाम की समस्या का मिनटों में हल करने का ऐलान किया है| एसपी साक्षी वर्मा द्वारा तैयार किए गए खाके के अनुसार कैंची मोड़ से लेकर सलापड पुल तक नेशनल हाईवे को 6 बिट्स में बांटा गया है।


Body:पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बिलासपुर जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 तथा साथ लगते कुछ अन्य राज्य उच्च मार्गों पर जाम की समस्या का मिनटों में हल करने का ऐलान किया है| एसपी साक्षी वर्मा द्वारा तैयार किए गए खाके के अनुसार कैंची मोड़ से लेकर सलापड पुल तक नेशनल हाईवे को 6 बिट्स में बांटा गया है। इसमें पुलिस विभाग के कर्मचारी मोटरसाइकिल पर सदा तैयार रहेंगे। यदि किसी भी वजह से सड़क बाधित होती है या जाम की समस्या उत्पन्न होती है तो सूचना मिलने के मिनटों बाद ही पुलिस मौके पर पहुंचेगी और समस्या का निदान करेगी। ऐसे में यातायात में फंसे लोगों को चंद मिनटों में राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इसी प्रकार में विभिन्न जगहों पर स्थानीय फोन नंबरों का डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा। जिससे पर्यटक या बाहरी राज्यों से आने वाले लोग भी समस्या को तुरंत पुलिस विभाग के नियंत्रण कक्ष तक पहुंचाएंगे। इस बिट्स में नोनी से बरमपुखर,सलापड से घागस, घागस से नोनी, नोनी से कलर, कलर से गंभर ओर गंभर से कैंचीमोड़ को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि मार्ग दुर्घटनाओं और यातायात बाधित होने के लिए अत्यंत संवेदनशील मार्ग है। लिहाजा विभाग इस स्थान पर विशेष फोकस रखेगा। जिससे मौके पर पुलिस कर्मी त्वरित प्रभाव से पहुंचेगे। इसके लिए विभाग की ओर से उन्हें नई मोटरसाइकिल भी खरीदी जाएगी। जिसके लिए विभाग जल्द ही बाइक्स की निजी कंपनियों से बात करने जा रही है। एएसआई ओर कांस्टेबल करेंगे बीट्स का दौरा बॉक्स... 6 बीट्स पर मिलने वाली बाइक्स पर एएसआई ओर कांस्टेबल तैनात रहेगे। यह पुलिस कर्मचारी अपनी अपनी बीट्स पर तैनात रहेंगे। अगर कोई भी घटना होती है तो चंद मिनटों में पुलिस मौके पर पहुंचेगी बाइट बिलासपुर के एनएच पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार किया है। जिसमे 6 बीट्स बांटी गई है। जिसमे बाइक्स के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से बनाई जाएगी। साक्षी वर्मा, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर।


Conclusion:इससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा। जिससे अगर कही पर कोई हादसा या जाम लगता है तो पुलिस चंद मिनटों में पहुंच जाएगी।
Last Updated : Aug 30, 2019, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.