बिलासपुर: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण प्रदेश में लैंडस्लाइड की घटनाएं भी बढ़ती ही जा रही है. लैंडस्लाइड के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत भी खस्ता हो रही है. जिसके चलते शिमला-धर्मशाला एनएच-103 पर नमहोल से जुखाला के बीच रोड की हालत खराब होने के कारण आवाजाही में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक इसी राष्ट्रीय राजमार्ग से मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी शिमला आते-जाते हैं, लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नहीं गया. जगह-जगह बरसात के कारण गड्ढे पानी से भरने के कारण राहगिर ज्यादा परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई वर्षों से इन खड्डों को ठीक नहीं किया गया.
अतिरिक्त उपायुक्त ने दिया आश्वसन
स्थानीय लोगों ने मार्गों के मरम्मत की है. अतिरिक्त उपायुक्त विनय धीमान ने जल्द एनएचएआई के अधिकारियों से बात कर सड़क की हालत को सुधारने का आश्वासन दिया. आपको बता दें कि 2016 में शिमला से मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन बनाने के लिए इसे एनएचएआई को सौंप दिया गया था. जिसकी नोटिफिकेशन 2018 में पूरी कर ली गयी थी, जिसके बाद से एनएच-103 के रख रखाव से लेकर मरम्मत कार्य की पूरी जिम्मेदारी एनएचएआई की है. ऐसे में देखना यह होगा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ता हालत और लोगों को आवाजाही को हो री परेशानी का कब तक समाधान जवाबदार विभाग करेगा.
ये भी पढ़ें: घुमारवीं और स्वारघाट में शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नहीं हुए शामिल
ये भी पढ़ें: चीनी एजेंट चार्ली पैंग के 2 गुर्गे हिमाचल से गिरफ्तार, दलाई लामा की कर रहे थे जासूसी