बिलासपुर: शिमला-धर्मशाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-103 पर घुमारवीं उपमंडल के डंगार चौक पर जेब्रा क्रॉसिंग न होने से हमेशा ही हादसा होने की आशंका बनी रहती है. डंगार चौक पर होमगार्ड की तैनाती भी नहीं है. इस कारण यहां पर स्कूलों जाने वाले बच्चों को रोजाना इस राष्ट्रीय मार्ग को पार करना मुश्किल भरा होता है.
जानकारी के अनुसार डंगार में चौक पर जेब्रा क्रासिंग न होने के कारण वाहन चालक यहां गाड़ियों की स्पीड कम नहीं करते. इस वजह से पहले भी कई हादसे यहां हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि डंगार में एनएच 103 के साथ लदरौर और बरठीं से आने वाली कई सड़कें जुड़ती हैं, इसलिए यहां स्पीड ब्रेकर, जेब्रा क्रासिंग या बैरिगेट्स लगाये जाये.
लोगों ने कहा कि यहां पहले होमगार्ड जवान की डयूटी लगाई जाती थी, लेकिन पिछले छ: महीने से होमगार्ड की डयूटी नहीं लगाई जा रही है. इसलिए यहां हादसा होने की आशंका बनी रहती है.