ETV Bharat / state

शिमला-धर्मशाला-NH  पर जान जोखिम में डाल कर रोड क्रॉस करने को बच्चे मजबूर, जेब्रा क्रॉसिंग बनाने की मांग - zebra crossing on NH 103

घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत डंगार में चौक पर जेब्रा क्रॉसिंग न होने से हमेशा ही हादसा होने की आशंका बनी रहती है. डंगार चौक पर होमगार्ड की तैनाती भी नहीं है.

zebra crossing in dangar chow
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 5:50 PM IST

बिलासपुर: शिमला-धर्मशाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-103 पर घुमारवीं उपमंडल के डंगार चौक पर जेब्रा क्रॉसिंग न होने से हमेशा ही हादसा होने की आशंका बनी रहती है. डंगार चौक पर होमगार्ड की तैनाती भी नहीं है. इस कारण यहां पर स्कूलों जाने वाले बच्चों को रोजाना इस राष्ट्रीय मार्ग को पार करना मुश्किल भरा होता है.

जानकारी के अनुसार डंगार में चौक पर जेब्रा क्रासिंग न होने के कारण वाहन चालक यहां गाड़ियों की स्पीड कम नहीं करते. इस वजह से पहले भी कई हादसे यहां हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि डंगार में एनएच 103 के साथ लदरौर और बरठीं से आने वाली कई सड़कें जुड़ती हैं, इसलिए यहां स्पीड ब्रेकर, जेब्रा क्रासिंग या बैरिगेट्स लगाये जाये.

लोगों ने कहा कि यहां पहले होमगार्ड जवान की डयूटी लगाई जाती थी, लेकिन पिछले छ: महीने से होमगार्ड की डयूटी नहीं लगाई जा रही है. इसलिए यहां हादसा होने की आशंका बनी रहती है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: नैना देवी मंदिर में प्लास्टिक की जगह इस्तेमाल होंगे असली फूल, मेला अधिकारी ने जारी किए निर्देश

बिलासपुर: शिमला-धर्मशाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-103 पर घुमारवीं उपमंडल के डंगार चौक पर जेब्रा क्रॉसिंग न होने से हमेशा ही हादसा होने की आशंका बनी रहती है. डंगार चौक पर होमगार्ड की तैनाती भी नहीं है. इस कारण यहां पर स्कूलों जाने वाले बच्चों को रोजाना इस राष्ट्रीय मार्ग को पार करना मुश्किल भरा होता है.

जानकारी के अनुसार डंगार में चौक पर जेब्रा क्रासिंग न होने के कारण वाहन चालक यहां गाड़ियों की स्पीड कम नहीं करते. इस वजह से पहले भी कई हादसे यहां हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि डंगार में एनएच 103 के साथ लदरौर और बरठीं से आने वाली कई सड़कें जुड़ती हैं, इसलिए यहां स्पीड ब्रेकर, जेब्रा क्रासिंग या बैरिगेट्स लगाये जाये.

लोगों ने कहा कि यहां पहले होमगार्ड जवान की डयूटी लगाई जाती थी, लेकिन पिछले छ: महीने से होमगार्ड की डयूटी नहीं लगाई जा रही है. इसलिए यहां हादसा होने की आशंका बनी रहती है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: नैना देवी मंदिर में प्लास्टिक की जगह इस्तेमाल होंगे असली फूल, मेला अधिकारी ने जारी किए निर्देश

Intro:राष्टीय उच्च मार्ग शिमला धर्मशाला 103 पर किस तरह जान जोखिम में डाल कर रोड क्रॉस करने को बच्चे मजबूर ना जैब्रा क्रासिंग ना ना स्पीड ब्रेकर ना  होमगार्ड की डयूटी कभी भी हो सकता है बडा हादसा Body:Byte visualConclusion:

राष्टीय उच्च मार्ग शिमला धर्मशाला 103 पर किस तरह जान जोखिम में डाल कर रोड क्रॉस करने को बच्चे मजबूर ना जैब्रा क्रासिंग ना ना स्पीड ब्रेकर ना  होमगार्ड की डयूटी कभी भी हो सकता है बडा हादसा 

शिमला धर्मशाला राष्टीय उच्च मार्ग 103 पर घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत डंगार के डंगार शहर में बच्चों के लिए डंगार शहर जान की आफत से कम नहीं है इस चौक पर ना तो जैब्रा क्रासिंग डाली गई है ना ही होमगार्ड जवान की डयूटी है जि कारण गाडियों को वे तरतीब लगाया जाता है इतना ही नहीं यहाँ पर स्कूलो को जाने वाले बच्चों को रोजाना इस राष्टीय मार्ग को पार करना बड़ा मुश्किल होता है क्योंकि जेब्रा क्रासिंग ना होने के कारण वाहन चालक यहाँ अपने वाहनों की गति कम नहीं करते और कई हादसे तो पहले भी हो चुके हैं यहाँ के लोगों ने माग की है कि यहाँ डंगार में लदरौर व बरठीं से आने वाली संपर्क सड़कें मिलती है और यह पूरे हिमाचल में खतरनाक चौक है यहाँ पर हजारों लोग आते जाते रहते हैं इस लिए यहां स्पीड ब्रेकर,  जैब्रा क्रासिंग या लोहे के बैरिगेटस लगाये जाये यहाँ पर कई साल से होमगार्ड जवान की डयूटी लगाई जाती थी लेकिन पिछले छ महीने से कोई डयूटी नहीं लगाई जा रही है यहाँ पर वाहनों की गति कम करने के लिए यहा सब इंतजाम होने चाहिए ताकि किसी तहत की कोई बड़ी घटना ना हो

Byte लोकल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.