नैना देवी/बिलासपुर: नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीएचसी घवांडल में लोगों को एक्सरे के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. मरीजों को एक्सरे करवाए बिना टालमटोल कर वापस भेजा जा रहा है. ऐसे में मरीजों को पैसे खर्च करके निजी लैब में एक्सरे करवाने पड़ रहे हैं, जो इन दिनों मरीजों के लिए एक बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है. लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई एक्सरे मशीन सीएचसी में मजाक बनकर रह गई है.
मरीजों का कहना है कि सिविल अस्पताल में एक्सरे की मशीन है, लेकिन अस्पताल में कर्मचारियों की ओर से वोल्टेज का बहाना लगा कर मरीजों को वापस भेज दिया जाता है, जिसके चलते सभी मरीजों को निजी लैब में जाकर एक्सरे करवाने पड़ते हैं.
आपको बता दें कि पूरा मामला तब सामने आया जब स्थानीय लोगों ने मिलकर बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता से मुलाकात की और उन्हें कर्मचारियों की ओर से कम वोल्टेज का बहाना लगाकर वापस भेजने की समस्या बताई. इस दौरान बिजली कर्मचारी अस्पताल पंहुचे और उन्होंने कम वोल्टेज होने की समस्या से साफ इंकार कर दिया. इससे अस्पताल कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही का खुलासा हुआ है.
मरीजों ने अस्पताल प्रसाशन व सरकार से आग्रह किया है कि इन कर्मचारियों पर नियमों के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की की जाए. इनके चलते स्थानीय लोगों व मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
पढ़ें: पांवटा प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के लिए टोल फ्री नंबर किया जारी