ETV Bharat / state

DC ऑफिस में दिखेगी बिलासपुर की छटा, परिसर में बनाई जाएगी पौराणिक स्थानों की चित्रकला - कलाकार विजयराज उपाध्याय

डीसी ऑफिस बिलासपुर के परिसर में पौराणिक स्थानों की चित्रकला बनाई जाएगी. परिसर में मां नैना देवी, जलमग्न पौराणिक मंदिर, एम्स, कोलडैम, लक्ष्मी नारायण मंदिर, बाबा नाहर सिंह मंदिर के विशालकाय चित्र बनाए जा रहे हैं.

Artist Vijayraj
कलाकार विजयराज
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 8:04 PM IST

बिलासपुर: उपायुक्त कार्यालय के परिसर में अब बिलासपुर के प्रसिद्ध स्थानों की छठा दिखाई जाएगी. उपायुक्त परिसर में मां नैना देवी, जलमग्न पौराणिक मंदिर, एम्स, कोलडैम, लक्ष्मी नारायण मंदिर, बाबा नाहर सिंह मंदिर के विशालकाय चित्र बनाए जा रहे हैं. यह चित्रकला बिलासपुर के सुप्रसिद्व कलाकार विजयराज उपाध्याय की ओर से बनाई जा रही है, जिसके लिए वीरवार से कार्य शुरू हो गया है.

वहीं, इस कार्य का निरीक्षण करने के लिए डीसी राजेश्वर गोयल व एसीटूडीसी सिद्वार्थ आचार्य इनकी कलाकारी को देखने के लिए पहुंचे. साथ ही उपायुक्त ने कहा कि बिलासपुर के पौराणिक स्थानों को चित्रों के माध्यम उपायुक्त परिसर में दिखाया जाएगा, जिससे यहां पर अगर कोई भी व्यक्ति आता है तो शुरुआती परिसर में ही वह बिलासपुर के ऐतिहासिक स्थानों को देखकर बिलासपुर के इतिहास के बारे जागरूक होता रहे.

वीडियो.

उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि यह पहली बार हो रहा है कि किसी सरकारी भवन में बिलासपुर के पौराणिक स्थानों की चित्रकला बनाई जा रही है. इससे पहले शहर में नवनिर्मित माॅल में इस तरह की कलाकारी की गई है, लेकिन अब यही कलाकार बिलासपुर के उपायुक्त कार्यालय में भी देखी जा सकती है.

मिली जानकारी के अनुसार उपायुक्त ने बताया कि इस संदर्भ में अधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि बिलासपुर उपायुक्त परिसर के मुख्य स्थानों पर म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है, जिन पर मंत्र व पाॅजिटिविटी युक्त भजनों को लगाया जाता है. वहीं, यह योजना भी उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल द्वारा तैयार की गई थी, ताकि यहां पर आने वाला लोग पाॅजिटिविटी के साथ परिसर में प्रवेश करें.

कलाकार विजयराज उपाध्याय हिमाचल के हैं नामी कलाकार

बिलासपुर के रहने वाले विजयराम उपाध्याय मूर्तियों के महान कलाकारों में इनका स्थान है. हिमाचल के सुप्रसिद्व मंदिरों से लेकर बाहरी राज्यों में भी अपनी कला की यह अमिट छाप छोड़ चुके हैं. मां चामुण्डा मंदिर, मां ब्रजेश्वरी मंदिर व अन्य हिमाचल के सुप्रसिद्व शक्तिपीठों में इन्हीं द्वारा मूर्तियां बनाई गई हैं.

बता दें कि श्री नैना देवी हिमाचल प्रदेश में सबसे उल्लेखनीय स्थानों में से एक है. जिला बिलासपुर में स्थित यह 51 शक्तिपीठों में से एक है जहां सती के अंग पृथ्वी पर गिरे हैं. इस पवित्र तीर्थ स्थान पर वर्ष भर तीर्थयात्रियों और भक्तों का मेला लगा रहता है, खासकर श्रावण अष्टमी के दौरान और चैत्र एवं अश्विन के नवरात्रि में. विशेष मेला चैत्र, श्रवण और अश्विन नवरात्रि के दौरान आयोजित किया जाता है, जो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और देश के अन्य कोनों से लाखों दर्शकों को आकर्षित करता है.

बिलासपुर: उपायुक्त कार्यालय के परिसर में अब बिलासपुर के प्रसिद्ध स्थानों की छठा दिखाई जाएगी. उपायुक्त परिसर में मां नैना देवी, जलमग्न पौराणिक मंदिर, एम्स, कोलडैम, लक्ष्मी नारायण मंदिर, बाबा नाहर सिंह मंदिर के विशालकाय चित्र बनाए जा रहे हैं. यह चित्रकला बिलासपुर के सुप्रसिद्व कलाकार विजयराज उपाध्याय की ओर से बनाई जा रही है, जिसके लिए वीरवार से कार्य शुरू हो गया है.

वहीं, इस कार्य का निरीक्षण करने के लिए डीसी राजेश्वर गोयल व एसीटूडीसी सिद्वार्थ आचार्य इनकी कलाकारी को देखने के लिए पहुंचे. साथ ही उपायुक्त ने कहा कि बिलासपुर के पौराणिक स्थानों को चित्रों के माध्यम उपायुक्त परिसर में दिखाया जाएगा, जिससे यहां पर अगर कोई भी व्यक्ति आता है तो शुरुआती परिसर में ही वह बिलासपुर के ऐतिहासिक स्थानों को देखकर बिलासपुर के इतिहास के बारे जागरूक होता रहे.

वीडियो.

उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि यह पहली बार हो रहा है कि किसी सरकारी भवन में बिलासपुर के पौराणिक स्थानों की चित्रकला बनाई जा रही है. इससे पहले शहर में नवनिर्मित माॅल में इस तरह की कलाकारी की गई है, लेकिन अब यही कलाकार बिलासपुर के उपायुक्त कार्यालय में भी देखी जा सकती है.

मिली जानकारी के अनुसार उपायुक्त ने बताया कि इस संदर्भ में अधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि बिलासपुर उपायुक्त परिसर के मुख्य स्थानों पर म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है, जिन पर मंत्र व पाॅजिटिविटी युक्त भजनों को लगाया जाता है. वहीं, यह योजना भी उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल द्वारा तैयार की गई थी, ताकि यहां पर आने वाला लोग पाॅजिटिविटी के साथ परिसर में प्रवेश करें.

कलाकार विजयराज उपाध्याय हिमाचल के हैं नामी कलाकार

बिलासपुर के रहने वाले विजयराम उपाध्याय मूर्तियों के महान कलाकारों में इनका स्थान है. हिमाचल के सुप्रसिद्व मंदिरों से लेकर बाहरी राज्यों में भी अपनी कला की यह अमिट छाप छोड़ चुके हैं. मां चामुण्डा मंदिर, मां ब्रजेश्वरी मंदिर व अन्य हिमाचल के सुप्रसिद्व शक्तिपीठों में इन्हीं द्वारा मूर्तियां बनाई गई हैं.

बता दें कि श्री नैना देवी हिमाचल प्रदेश में सबसे उल्लेखनीय स्थानों में से एक है. जिला बिलासपुर में स्थित यह 51 शक्तिपीठों में से एक है जहां सती के अंग पृथ्वी पर गिरे हैं. इस पवित्र तीर्थ स्थान पर वर्ष भर तीर्थयात्रियों और भक्तों का मेला लगा रहता है, खासकर श्रावण अष्टमी के दौरान और चैत्र एवं अश्विन के नवरात्रि में. विशेष मेला चैत्र, श्रवण और अश्विन नवरात्रि के दौरान आयोजित किया जाता है, जो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और देश के अन्य कोनों से लाखों दर्शकों को आकर्षित करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.