बिलासपुर: कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में प्रदेश सरकार ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर को एक और सौगात दी है. जिला बिलासपुर में अब एक और ऑक्सीजन प्लांट को लगाने की स्वीकृत मिली है. इससे पहले घुमारवीं के लिए प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया था. अब जिला के पास जल्द ही अपने दो ऑक्सीजन प्लांट होंगे. घुमारवीं ऑक्सीजन प्लांट पर करीब 35 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.
प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लगर जारी
कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है. ज्यादातर लोगों में इस वायरस से संक्रमित होने पर ऑक्सीजन की कमी पाई जा रही है. जिसके चलते कई मरीजों को कोविड केयर सेंटर उपचार के लिए पहुंचाया जा रहा है. हालांकि जिला प्रशासन की और से ऑक्सीजन के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन शिमला पुलिस दिखी मुस्तैद, नियमों का उल्लंघन करने पर की जा रही कार्रवाई
जिला में अब तक 301 छोटे बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. वहीं, जिला प्रशासन से अन्य की भी रिपोर्ट मांगी थी. जिसके चलते प्रशासन की ओर से भी तैयारियां की गई हैं. घुमारवीं ऑक्सीजन प्लांट और बिलासपुर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट बन जाने के बाद जिले में ऑक्सीजन युक्त बेड की क्षमता भी बढ़ेगी.
अस्पतालों में किए जा रहे पुख्ता प्रबंध
विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार शुरू से ही युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिशानिर्देशों के अनुसार कोरोना की चपेट में आ रहे लोगों के लिए अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए हिमाचल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल में 3.0 मापी गई तीव्रता