बिलासपुरः चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर मंगलवार देर रात सड़क हादसे में घायल हुए युवक आईजीएमसी में मौत हो गई. मृतक युवक बाइक पर अपने घर जा रहा था. नौणी के पास अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों की मदद से युवक आईजीएमसी भेजा गया.
बता दें कि बुधवार सुबह आईजीएमसी में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रात को करीब 11 बजे नौणी के पास एक ढाबा मालिक ने व्यक्ति के चीखने की आवाज सुनी. घटना स्थल पर युवक खून से लथपथ पड़ा था. युवक के सिर पर गहरी चोट लगी थी. बिना देर किए ढाबा मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर जाकर युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया.
सिर पर गहरी चोट होने के कारण युवक को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया, लेकिन युवक ने बुधवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सड़क हादसे में पीड़ित की पहचान 30 वर्षीय पवन कुमार गांव राजपुरा जिला बिलासपुर के रुप में हुई है. डीएसपी संजय शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.