बिलासपुर: पीजी कॉलेज में छात्राओं ने मेस में खाना ना मिलने को लेकर रोष प्रकट किया. बता दें कि पर्याप्त पैसे देने के बावजूद भी अच्छा भोजन न मिलने छात्राओं में बिलासपुर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ काफी रोष है. मेस इंचार्ज और अन्य आउटसाइडर का नशे की हालत में बड़ी-बड़ी बातें करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता होना स्वभाविक है.
शनिवार को छात्राओं ने कैंटीन में रोष प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो खाना दिया जा रहा है उससे करीब दर्जनों लड़कियां बीमार हो चुकी हैं. इस बारे में ना सिर्फ पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल बल्कि विधायक से भी छात्राएं शिकायत लगा चुकी है.
छात्राओं का कहना है कि कई बार तो मजबूरन उन्हें मार्केट में जाकर खाना खाना पड़ता है. शुक्रवार को फाइनल सेमेस्टर की एक छात्रा ने पेट में तीव्र दर्द होने के बाद उसे अस्पताल के चक्कर काटने पड़े. छात्राओं ने चेताया कि अगर जल्द व्यवस्था को सही नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे जिसके लिए कॉलेज व जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा.