ETV Bharat / state

रामलाल ठाकुर ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, अधिकारियों पर भी लगाए गंभीर आरोप

बिलासपुर की नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने राज्य सरकार और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.

रामलाल ठाकुर
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 7:14 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 10:14 AM IST

बिलासपुर: जिला परिषद भवन बिलासपुर में विधानसभा क्षेत्र नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य की भाजपा सरकार के साथ-साथ अधिकारियों पर भी आरोप लगाए.

मंगलवार को जिला परिषद भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए रामलाल ठाकुर ने कहा कि राज्य के अधिकारी भाजपा सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि जिला के उच्चाधिकारी विपक्ष के विधायकों और विशेषकर अधिकारियों के अपने ही कार्य क्षेत्र की बैठकों में भाग नहीं ले रहे हैं.

वीडियो.

रामलाल ठाकुर ने कहा कि नेताओं के साथ ऐसा व्यवहार करके हिमाचल सरकार और उसके अधिकारी विधानसभा क्षेत्रों के हजारों मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह15 अक्टूबर के बाद संबंधित विभागीय अधिकारियों सहित अन्य कार्यालयों में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

बिलासपुर: जिला परिषद भवन बिलासपुर में विधानसभा क्षेत्र नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य की भाजपा सरकार के साथ-साथ अधिकारियों पर भी आरोप लगाए.

मंगलवार को जिला परिषद भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए रामलाल ठाकुर ने कहा कि राज्य के अधिकारी भाजपा सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि जिला के उच्चाधिकारी विपक्ष के विधायकों और विशेषकर अधिकारियों के अपने ही कार्य क्षेत्र की बैठकों में भाग नहीं ले रहे हैं.

वीडियो.

रामलाल ठाकुर ने कहा कि नेताओं के साथ ऐसा व्यवहार करके हिमाचल सरकार और उसके अधिकारी विधानसभा क्षेत्रों के हजारों मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह15 अक्टूबर के बाद संबंधित विभागीय अधिकारियों सहित अन्य कार्यालयों में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

Intro:भाजपा के इशारों पर नाच रही विभागीय अधिकारी: रामलाल
अपने ही कार्य क्षेत्र की बैठकों में नहीं पहुंच रहे अधिकारी
कहां 15 अक्टूबर के बाद अधिकतर विभागों का करेंगे घेराव

जिला परिषद भवन बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष एवं नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने आरोप लगाया है कि या तो राज्य की भाजपा सरकार के इशारों पर या फिर से ही अपने दूर पार के क्षेत्रों को स्थानांतरण होने के भय से आतंकित होकर यहां जिले के उच्चाधिकारी विरोध पक्ष के विधायकों और विशेषकर उनके अपने विधानसभा क्षेत्र संबंधी बैठकों में भाग नहीं ले रहे हैं। जब कभी भी उन्होंने फ़ोन अपने क्षेत्र के विकास प्रगति को लेकर उन्हें फोन करके या फिर व्यक्तिगत तौर पर आग्रह करके एक बार स्वारघाट में और आज दूसरी बार बिलासपुर में आमंत्रित किया तो उसकी अवहेलना करके इन उच्च अधिकारियों ने इन दोनों ही बैठ को में आना उचित नहीं समझा।



Body:मंगलवार को जिला परिषद भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए रामलाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल सरकार से पूछा है कि क्या यह जनता द्वारा चुने गए विधायकों और जनप्रतिनिधियों की नितांत अवहेलना नहीं है। क्या विरोध पक्ष के नेताओं के साथ ऐसा व्यवहार करके हिमाचल सरकार और उसके अधिकारी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के हजारों मतदाताओं का अपमान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बड़ी आशाओं और आकांक्षाओं के साथ अपने विधायकों को चुना है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि कुछ भी हो इस लोकतंत्र और प्रजातंत्र को अपमानित करने वाली प्रथा पर सरकार को जनहित में तुरंत अंकुश लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि वह 15 अक्टूबर के बाद संबंधित विभागीय अधिकारियों सहित अन्य कार्यालयों में जाकर धरना प्रदर्शन सहित विभाग का घेराव भी करेंगे।


Conclusion:
Last Updated : Sep 18, 2019, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.