बिलासपुरः प्रदेश के मंत्री जहां एक ओर जयराम सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल को ऐतिहासिक बता रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के विधायक अपने हल्कों की अनदेखी का आरोप लगाकर प्रदेश सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे हैं. नैना देवी से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने जयराम सरकार पर विधानसभा क्षेत्र के साथ अनदेखी करने का आरोप लगाया है.
रामलाल ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा उनके हल्के में विभिन्न योजनाओं को लेकर घोषणाएं तो कर दी गई हैं लेकिन उन्हें आज दिन तक धरातल पर नहीं उतारा गया है. रामलाल ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आईपीएच की योजनाएं, ट्रॉमा सेंटर शुरू करने, सड़कों की हालत को सुधारने और जुखाला में आईटीआई भवन जैसी कई घोषणाएं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की लेकिन आज तक उन्हें अमलीजामा नहीं पहनाया गया है. मुख्यमंत्री घोषणाओं के नाम पर केवल जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.