बिलासपुरः शहर से संबंध रखने वाली युवती मनीषा राणा इन दिनों कहलूरी रियासत को दिवारों पर उकेरने में लगी हुई है. नलवाड़ी मेले में प्रवेश करने वाले स्थान रौड़ा सेक्टर के नजदीक कन्या स्कूल की दीवारों पर मनीषा राणा कहलूरी रियासत की तस्वीरें बनाकर कहलूर रिसायत के बारे में लोगों को बताने में लगी हुई है. 15 मार्च तक वह तस्वीरें पूरी तरह से बनाकर तैयार कर देंगी.
मनीषा राणा निःशुल्क इन तस्वीरों को बना रही हैं. बता दें कि मनीषा राणा को अपनी पेंटिंग के लिए जिला स्तर तक पुरूस्कृत किया जा चुका है. साथ ही यह पूरे शहर में पेंटिंग करवाने का जिम्मा रेड क्रॉस सोसाइटी ने लिया है.
17 मार्च से शुरू होगा नलवाड़ी मेला
17 मार्च से बिलासपुर के लुहणू मैदान में नलवाड़ी मेला शुरू होने जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने मेले को ऐतिहासिक बनाने को लेकर कुछ नए प्लान तैयार किए है. जिसके चलते एक प्लान के तहत दिवारों पर पेंटिंग की जा रही है. जो नलवाड़ी मेले के शुरू होने से पहले पूरा किया जाएगा. ताकि यहां पर बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले लोग कहलूरी रियासत के बारे में जान सके.
बिलासपुर की यादें ताजा करने की कोशिश
बता दें कि इन तस्वीरों में कहलूरी ड्रेस में महिला, ढ़ोल-नगाढे सहित अन्य बिलासपुर के पुराने कार्यकाल की मशहूर तस्वीरों को उकेरा जा रहा है. ताकि बिलासपुर की पुरानी यादें फिर से ताजा की जा सकें.
ये भी पढे़ंः- हिमाचल बजट सत्र का 9वां दिन, पल-पल का अपडेट LIVE