बिलासपुर: जिला सुरक्षा शाखा टीम ने नशे के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई की है. सुरक्षा शाखा की टीम ने गश्त के दौरान अवैध शराब की दो पेटियों के साथ एक शख्स को पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ हिमाचल एक्ससाइज एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
जानकारी के अनुसार बिलासपुर सुरक्षा शाखा के अन्वेषण अधिकारी मुख्य आरक्षी संजीव पुंडीर के नेतृत्व में घुमारवीं इलाके में गश्त पर थी. इस दौरान पनोह-हरलोग मार्ग पर एक शख्स पुलिस की गाड़ी को देखकर पेड़ के पीछे छिपने की कोशिश करने लगा.
शक के आधार पर जब पुलिस ने शख्स की तलाशी ली तो उसके के पास 24 बोतल देशी शराब बरामद हुई. आरोपी के पास कोई भी लाइसेंस व परमिट भी नहीं था. आरोपी के खिलाफ हिमाचल एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.