ETV Bharat / state

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन प्रभावितों की समस्याओं का होगा समाधान, डीसी करेंगे बैठक - भूमि अधिग्रहण बिलासपुर

निर्माणाधीन किरतपुर-नेरचौक फोरलेन के तहत भूमि अधिग्रहण से संबंधित मसलों के समाधान को लेकर बिलासपुर में महत्त्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक में फोरलेन की जद में आए किसान-बागवानों के बागीचे और पेड़-पौधों का उचित मुआवजा देने के लिए असेस्मेंट करवाए जाने को लेकर बागवानी विभाग ने मामला उठाया है.

उपायुक्त रोहित जम्वाल
उपायुक्त रोहित जम्वाल
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 12:34 PM IST

बिलासपुर: निर्माणाधीन किरतपुर-नेरचौक फोरलेन के तहत भूमि अधिग्रहण से संबंधित मसलों के समाधान को लेकर जिला प्रशासन एक महत्त्वपूर्ण बैठक बुलाने जा रहा है. उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाने वाली इस बैठक में पीडब्ल्यूडी और बागवानी विभागों के अधिकारी भी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे.

इस बैठक में फोरलेन की जद में आए किसान-बागवानों के बागीचे और पेड़-पौधों का उचित मुआवजा देने के लिए असेस्मेंट करवाए जाने को लेकर बागवानी विभाग ने मामला उठाया है जिस पर मीटिंग में गहनता से चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि फोरलेन निर्माण की जद में विभिन्न क्षेत्रों के कई किसान और बागवानों के प्लांट्स और बागीचे आ गए हैं.

वीडियो

कई प्लांट्स ऐसे हैं जो वर्षों पुराने हैं. ऐसे में किसान बागवानों को उचित मुआवजा दिए जाने को लेकर बागवानी विभाग की ओर से फोरलेन निर्माण की जद में आए बागीचे और पेड़ पौधों की असेस्मेंट किए जाने को लेकर कुछ मसले रखे गए हैं. जिन पर बैठक में गहनता से चर्चा की जाएगी. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो फोरलेन के लिए भूमि अधिग्रहण का साठ फीसदी तक कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष चालीस फीसदी के लिए प्रोसेस जारी है. इसके अलावा प्रशासन की ओर से बनाई गई कमेटी की ओर से भी रखे गए कुछ प्वाइंट्स पर मीटिंग चर्चा किए जाने की संभावना है.

वहीं, इस संदर्भ में बात करने पर जिलाधीश रोहित जम्वाल ने बताया कि फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान की जा रही भूमि अधिग्रहण से जुड़े मसलों को लेकर एक बैठक रखी गई है जिसमें पीडब्ल्यूडी और बागवानी विभागों के अधिकारियों को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि फोरलेन की जद में किसान-बागवानों के बागीचे और पेड़-पौधे हैं और उचित मुआवजा दिए जाने के लिए असेसमेंट करवाए जाने को लेकर बागवानी विभाग की ओर से मसला रखा गया है जिस पर चर्चा की जाएगी और समाधान निकाला जाएगा. इसके अलावा कोलडैम प्रभावितों के मसलों पर चर्चा करने के लिए भी बैठक रखी गई है.

हाइड्रो कॉलेज के मसलों पर तीस को होगी चर्चा
निर्माणाधीन हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज से संबंधित मसलों को लेकर भी उपायुक्त की अध्यक्षता में तीस अक्तूबर को बंदला साइट पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल व कालेज से संबंधित चेयरपर्सन आदि मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- गर्म बिलासपुर में ग्रोथ करेगी ठंडे पानी में रहने वाली 'ट्राउट', कोलडैम में डाला गया बीज

बिलासपुर: निर्माणाधीन किरतपुर-नेरचौक फोरलेन के तहत भूमि अधिग्रहण से संबंधित मसलों के समाधान को लेकर जिला प्रशासन एक महत्त्वपूर्ण बैठक बुलाने जा रहा है. उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाने वाली इस बैठक में पीडब्ल्यूडी और बागवानी विभागों के अधिकारी भी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे.

इस बैठक में फोरलेन की जद में आए किसान-बागवानों के बागीचे और पेड़-पौधों का उचित मुआवजा देने के लिए असेस्मेंट करवाए जाने को लेकर बागवानी विभाग ने मामला उठाया है जिस पर मीटिंग में गहनता से चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि फोरलेन निर्माण की जद में विभिन्न क्षेत्रों के कई किसान और बागवानों के प्लांट्स और बागीचे आ गए हैं.

वीडियो

कई प्लांट्स ऐसे हैं जो वर्षों पुराने हैं. ऐसे में किसान बागवानों को उचित मुआवजा दिए जाने को लेकर बागवानी विभाग की ओर से फोरलेन निर्माण की जद में आए बागीचे और पेड़ पौधों की असेस्मेंट किए जाने को लेकर कुछ मसले रखे गए हैं. जिन पर बैठक में गहनता से चर्चा की जाएगी. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो फोरलेन के लिए भूमि अधिग्रहण का साठ फीसदी तक कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष चालीस फीसदी के लिए प्रोसेस जारी है. इसके अलावा प्रशासन की ओर से बनाई गई कमेटी की ओर से भी रखे गए कुछ प्वाइंट्स पर मीटिंग चर्चा किए जाने की संभावना है.

वहीं, इस संदर्भ में बात करने पर जिलाधीश रोहित जम्वाल ने बताया कि फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान की जा रही भूमि अधिग्रहण से जुड़े मसलों को लेकर एक बैठक रखी गई है जिसमें पीडब्ल्यूडी और बागवानी विभागों के अधिकारियों को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि फोरलेन की जद में किसान-बागवानों के बागीचे और पेड़-पौधे हैं और उचित मुआवजा दिए जाने के लिए असेसमेंट करवाए जाने को लेकर बागवानी विभाग की ओर से मसला रखा गया है जिस पर चर्चा की जाएगी और समाधान निकाला जाएगा. इसके अलावा कोलडैम प्रभावितों के मसलों पर चर्चा करने के लिए भी बैठक रखी गई है.

हाइड्रो कॉलेज के मसलों पर तीस को होगी चर्चा
निर्माणाधीन हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज से संबंधित मसलों को लेकर भी उपायुक्त की अध्यक्षता में तीस अक्तूबर को बंदला साइट पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल व कालेज से संबंधित चेयरपर्सन आदि मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- गर्म बिलासपुर में ग्रोथ करेगी ठंडे पानी में रहने वाली 'ट्राउट', कोलडैम में डाला गया बीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.