बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना कर्फ्यू के बीच खनन माफिया भी एक्टिव हो चुका है. ऐसा ही मामला बिलासपुर से सामने आया है. जंहा पर कोरोना कर्फ्यू का फायदा उठाकर खनन माफिया धड़ले से रेत का खनन करने में जुटा हुआ है.
पुलिस के पहुंचने से पहले ही हो गए फरार
यह मामला जिला बिलासपुर के पंजाब सीमा से सटी ग्राम पंचायत रोडजामण के डैहणी गांव का है. इस गांव में जब रेत माफिया बेलगाम होकर दिन के उजाले में खनन करने लगा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस थाना कोट को दी, लेकिन जब तक एसएचओ अशोक ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची तब तक खनन में जुटे लोग अपने ट्रैक्टर लेकर फरार हो चुके थे. ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने कुछ ट्रैक्टरों को पकड़ा भी था, लेकिन वह उन्हें ज्यादा देर रोक नहीं पाए.
माइनिंग विभाग के साथ मिलकर की जाएगी कार्रवाई
वहीं, एसएचओ ने बताया कि शिकायत मिलने पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर गए थे, लेकिन उस समय खनन में जुटे लोग फरार हो गए थे. उन्होंने बताया कि माइनिंग विभाग को इसके बारे में बताया जाएगा और उनके साथ मिलकर मौके पर जाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- ब्लैक फंगस से मुंबई में 10 की मौत, महाराष्ट्र में 2000 सक्रिय मामले