बिलासपुर: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, सफाई कर्मी, पुलिस-प्रशासन लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र ने पूरे देश में लॉकडाउन किया है और हिमाचल सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू लगाया है.
इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत कामगार, दिहाड़ीदार श्रमिकों को हो रही है. इनके पास न तो राशन है और न ही पैसा. ऐसे में कई दानी सज्जन, समाजिक संगठन, सरकारी संस्था मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं, गृहरक्षक जवान भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
बिलासपुर 5वां बटालियन गृहरक्षक के अंतर्गत पुलिस थाना तलाई में गृहरक्षक के जवानों ने अपनी तरफ से जरूरतमंदों के बीच राशन और जरूरी सामानों का वितरण किया. प्रदेश गृहरक्षक प्रधान विवेन्दर ठाकुर ने इस कार्यों की काफी सराहना की है.
विवेन्दर ठाकुर ने कहा कोरोना से जंग में जवान अहम भूमिका निभा रहे हैं. जवान दिन-रात ड्यूटी पर तैनात हैं. ऐसे समाजिक कार्यों से समाज में एक अच्छा मैसेज जाता है. इस दौरान जवान कुनाल ठाकुर, महिंद्र, श्याम, जगदीश, जीतराम, राजकुमार, महिंद्र व समस्त गृहरक्षक जवान मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: मानव सेवा ट्रस्ट और बिटिया फांउडेशन का 'भोजन सेवा' अभियान जारी, 500 लोगों को रोज खिला रहे खाना