बिलासपुरः प्रदेश ब्यूटीशियन एसोसिएशन जिला बिलासपुर की इकाई की बैठक मंगलवार को शहर के डियारा सेक्टर में स्थित बाबा विश्वकर्मा मंदिर के परिसर में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन की जिला प्रधान सुनीता शर्मा ने की. बैठक में एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सोहन लाल चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
कारोबार में नुकसान की समीक्षा
बैठक में कोरोना महामारी के कारण ब्यूटी पॉर्लर संचालक और इससे जुड़े कारोबार को हुए नुकसान की समीक्षा की गई और आगामी कार्य योजना बनाई गई. इसके अलावा जिला कार्यकारिणी में सदस्यों के पदों में विस्तार की कार्रवाई भी की गई.
ये भी पढ़ें: सिंचाई नहरों का हाल बेहाल
कोरोना काल में हुआ नुकसान
एसोसिएशन ने कहा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान ब्यूटीशियन और बार्बर को हुआ है. इस कारोबार से जुड़े छोटे-बड़े दुकानदार प्रभावित हुए हैं. उन्होंने मांग की है कि सरकार उनके बारे में भी सोचे और उन्हें आर्थिक मदद मुहैया करवाएं.
ये भी पढ़ेंः पार्टी चिन्ह पर होंगे नगर निगम के चुनाव, कैबिनेट ने दी मंजूरी