ETV Bharat / state

घुमारवीं में बनेगी हिमाचल की पहली स्पेस लैब, साइंस की बारीकियां सीखेंगे स्टूडेंट्स - Himachal First Space Lab will open in Bilaspur

Space Lab in Bilaspur: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में पहली स्पेस लैब खुलने जा रही है. यह स्पेस लैब सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल घुमारवीं में विकसित की जाएगी. इस लैब में स्टूडेंट्स साइंस की बारीकियां सीख सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Himachal First Space Lab will open in Bilaspur
घुमारवीं में बनेगी हिमाचल की पहली स्पेस लैब
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 5:39 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 7:44 PM IST

बिलासपुर उपायुक्त आबिद हुसैन का बयान

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में पहली बार बिलासपुर जिले के घुमारवीं क्षेत्र में स्पेस लैब खुलने जा रही है. यह लैब घुमारवीं के बॉयज स्कूल इसरो की अंतरिक्ष शाला होगी. जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसका कार्य भी शुरू होने जा रहा है. बता दें कि यह लैब 10 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही है. प्रशासन ने लैब विकसित करने का जिम्मा शिक्षा विभाग को सौंपा है. बिलासपुर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि शहरी के साथ-साथ ग्रामीण बच्चों में साइंस टेक्नोलॉजी के प्रति रुचि बढ़ाने के मकसद से इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए खाका तैयार किया गया है.

आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि इसके लिए यूपी के सिद्धार्थनगर की एक पंचायत के मॉडल को स्टडी किया गया है. स्पेस लैब निर्माण को लेकर डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड से 10 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि घुमारवीं सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल में स्पेस लैब विकसित करने के लिए शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

जानकारी के अनुसार, स्पेस लैब विकसित होने से ग्रामीण विद्यार्थियों को साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रति विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी, जिससे बच्चों में इसके प्रति रूचि बढ़ेगी और इसमें वे अपना करियर भी बना सकेंगे. बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए स्पेशल ट्यूटर प्रोग्राम भी चलाया जाएगा. जिसमें बाहरी राज्यों के एक्सपर्ट नए- नए जानकारियां प्रदान करेंगे. इसके अलावा विज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारियों से लैस अंतरिक्ष से संबंधित नए-नए मॉडल विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि करने में सहायक बनेंगे.

'घुमारवीं में प्रदेश की पहली स्पेस लैब खुलने जा रही है. सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है, जल्द ही यहां पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा. यह लैब आधुनिक तकनीकों से लैस होगी.':- आबिद हुसैन सादिक, उपायुक्त, बिलासपुर

घुमारवीं में विकसित की जाने वाली यह पहली स्पेस लैब होगी, जहां विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे. घुमारवीं बॉयज स्कूल में विकसित की जाने वाली स्पेस लैब में आसपास स्कूलों के विद्यार्थी भी आकर विज्ञान के प्रति जानकारी हासिल कर सकेंगे. विद्यार्थी सेटेलाइट लांचर प्रणाली के साथ- साथ ड्रोन कैसे तैयार किए जाते हैं. सहित इसरो के अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. आपको बता दें कि यहां पर एक टीम विजिट भी कर गई है.

ये भी पढ़ें: हेल्थ सेक्रेटरी ने की मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की जांच पड़ताल, अधिकारियों को दिए संबंधित निर्देश

बिलासपुर उपायुक्त आबिद हुसैन का बयान

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में पहली बार बिलासपुर जिले के घुमारवीं क्षेत्र में स्पेस लैब खुलने जा रही है. यह लैब घुमारवीं के बॉयज स्कूल इसरो की अंतरिक्ष शाला होगी. जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसका कार्य भी शुरू होने जा रहा है. बता दें कि यह लैब 10 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही है. प्रशासन ने लैब विकसित करने का जिम्मा शिक्षा विभाग को सौंपा है. बिलासपुर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि शहरी के साथ-साथ ग्रामीण बच्चों में साइंस टेक्नोलॉजी के प्रति रुचि बढ़ाने के मकसद से इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए खाका तैयार किया गया है.

आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि इसके लिए यूपी के सिद्धार्थनगर की एक पंचायत के मॉडल को स्टडी किया गया है. स्पेस लैब निर्माण को लेकर डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड से 10 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि घुमारवीं सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल में स्पेस लैब विकसित करने के लिए शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

जानकारी के अनुसार, स्पेस लैब विकसित होने से ग्रामीण विद्यार्थियों को साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रति विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी, जिससे बच्चों में इसके प्रति रूचि बढ़ेगी और इसमें वे अपना करियर भी बना सकेंगे. बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए स्पेशल ट्यूटर प्रोग्राम भी चलाया जाएगा. जिसमें बाहरी राज्यों के एक्सपर्ट नए- नए जानकारियां प्रदान करेंगे. इसके अलावा विज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारियों से लैस अंतरिक्ष से संबंधित नए-नए मॉडल विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि करने में सहायक बनेंगे.

'घुमारवीं में प्रदेश की पहली स्पेस लैब खुलने जा रही है. सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है, जल्द ही यहां पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा. यह लैब आधुनिक तकनीकों से लैस होगी.':- आबिद हुसैन सादिक, उपायुक्त, बिलासपुर

घुमारवीं में विकसित की जाने वाली यह पहली स्पेस लैब होगी, जहां विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे. घुमारवीं बॉयज स्कूल में विकसित की जाने वाली स्पेस लैब में आसपास स्कूलों के विद्यार्थी भी आकर विज्ञान के प्रति जानकारी हासिल कर सकेंगे. विद्यार्थी सेटेलाइट लांचर प्रणाली के साथ- साथ ड्रोन कैसे तैयार किए जाते हैं. सहित इसरो के अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. आपको बता दें कि यहां पर एक टीम विजिट भी कर गई है.

ये भी पढ़ें: हेल्थ सेक्रेटरी ने की मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की जांच पड़ताल, अधिकारियों को दिए संबंधित निर्देश

Last Updated : Dec 20, 2023, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.