ETV Bharat / state

बिलासपुर: कुछ स्थानों पर पूरा नहीं हो पाया हिम सुरक्षा अभियान, 4 जनवरी बढ़ी तिथि

बिलासपुर सीएमओ डाॅ. प्रकाश दडोच ने बताया कि हिम सुरक्षा अभियान अभियान पूरे प्रदेश में अंतिम 27 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा था, लेकिन कुछ स्थानों पर यह अभियान पूरा नहीं हो पाया है, जिसके चलते 4 जनवरी 2021 बढ़ा दी गई है.

हिम सुरक्षा अभियान
फोटो
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 8:49 PM IST

बिलासपुरः हिमाचल सरकार द्वारा शुरू किया गया हिम सुरक्षा अभियान की तिथि 4 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले यह अभियान पूरे प्रदेश में अंतिम 27 दिसंबर तक आयोजित किया गया था, लेकिन प्रदेश में बढ़ रहे कोविड के मामलों को देखते हुए यह अभियान 4 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है.

बिलासपुर सीएमओ डाॅ. प्रकाश दडोच ने बताया कि कुछ स्थानों पर यह अभियान पूरा नहीं हो पाया है, जिसके चलते इसकी तिथि बढ़ाई गई है. हिम सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कोविड-19, क्षयरोग, कुष्ठरोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप आदि रोगों के लक्षणों की पहचान कर स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर मौखिक संवाद करके जानकारी हासिल कर रहीं हैं और जिन लोगों में लक्षण पाए जा रहे हैं विभाग उनकी विस्तृत जानकारी लेकर जरूरी होने पर सैंपलिंग भी कर रहा है.

अभियान के अंतर्गत जिला बिलासपुर में 500 टीमें की गई गठित

सीएमओ ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए आयुर्वेदिक विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला प्रशासन इत्यादि सभी सरकारी विभागों एवं गैर-सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं आदि संगठनों का इसमें सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 रोगियों, क्षयरोग, कुष्ठ रोगियों, मधुमेह और उच्च रक्तचाप आदि की पहचान करना है इसमें विशेष कर कमजोर आयु वर्ग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और प्रत्येक घर में प्रचार-प्रसार सामग्री के द्वारा जागरूक किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिला बिलासपुर में लगभग 500 टीमें गठित की गई है, इन टीमो में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वास्थ्य शिक्षक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक इत्यादि पैरामैडिकल कर्मी इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं. यदि किसी मरीज को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी जानकारी चाहिए तो वो 104 नंबर पर डायल कर उपलब्ध कर सकते हैं.

लोगों से कर्मचारियों का सहयोग देनें की अपील

उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि जो कर्मचारी इस अभियान में लगे हैं उन्हें सही-सही जानकारी दें कोई भी बात इन बीमारियों से संबंधित न छुपाएं. स्वास्थ्य से संबंधित हर कार्य में भरपूर सहयोग दिया है चाहे वो कोविड-19 से संबंधित हो, टीबी से संबंधित हो चाहे और किसी बीमारी की बात हो बिलासपुर हमेशा अग्रणी रहा है. उन्होंने बताया कि अब हिम सुरक्षा अभियान की अवधि को 4 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति न छूटे ताकि समय रहते इन बीमारियों से निजात पा सके.

ये भी पढ़ेंः- बर्फबारी के बाद हिमाचल में 3 NH समेत 401 सड़कें बंद, 56 ट्रांसफार्मर जले

बिलासपुरः हिमाचल सरकार द्वारा शुरू किया गया हिम सुरक्षा अभियान की तिथि 4 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले यह अभियान पूरे प्रदेश में अंतिम 27 दिसंबर तक आयोजित किया गया था, लेकिन प्रदेश में बढ़ रहे कोविड के मामलों को देखते हुए यह अभियान 4 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है.

बिलासपुर सीएमओ डाॅ. प्रकाश दडोच ने बताया कि कुछ स्थानों पर यह अभियान पूरा नहीं हो पाया है, जिसके चलते इसकी तिथि बढ़ाई गई है. हिम सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कोविड-19, क्षयरोग, कुष्ठरोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप आदि रोगों के लक्षणों की पहचान कर स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर मौखिक संवाद करके जानकारी हासिल कर रहीं हैं और जिन लोगों में लक्षण पाए जा रहे हैं विभाग उनकी विस्तृत जानकारी लेकर जरूरी होने पर सैंपलिंग भी कर रहा है.

अभियान के अंतर्गत जिला बिलासपुर में 500 टीमें की गई गठित

सीएमओ ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए आयुर्वेदिक विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला प्रशासन इत्यादि सभी सरकारी विभागों एवं गैर-सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं आदि संगठनों का इसमें सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 रोगियों, क्षयरोग, कुष्ठ रोगियों, मधुमेह और उच्च रक्तचाप आदि की पहचान करना है इसमें विशेष कर कमजोर आयु वर्ग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और प्रत्येक घर में प्रचार-प्रसार सामग्री के द्वारा जागरूक किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिला बिलासपुर में लगभग 500 टीमें गठित की गई है, इन टीमो में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वास्थ्य शिक्षक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक इत्यादि पैरामैडिकल कर्मी इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं. यदि किसी मरीज को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी जानकारी चाहिए तो वो 104 नंबर पर डायल कर उपलब्ध कर सकते हैं.

लोगों से कर्मचारियों का सहयोग देनें की अपील

उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि जो कर्मचारी इस अभियान में लगे हैं उन्हें सही-सही जानकारी दें कोई भी बात इन बीमारियों से संबंधित न छुपाएं. स्वास्थ्य से संबंधित हर कार्य में भरपूर सहयोग दिया है चाहे वो कोविड-19 से संबंधित हो, टीबी से संबंधित हो चाहे और किसी बीमारी की बात हो बिलासपुर हमेशा अग्रणी रहा है. उन्होंने बताया कि अब हिम सुरक्षा अभियान की अवधि को 4 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति न छूटे ताकि समय रहते इन बीमारियों से निजात पा सके.

ये भी पढ़ेंः- बर्फबारी के बाद हिमाचल में 3 NH समेत 401 सड़कें बंद, 56 ट्रांसफार्मर जले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.