बिलासपुर: मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय के तहत बिलासपुर जिला में आठ स्कूल बनाए जा रहे हैं. जिला के इन आठ स्कूलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी सबसे बेहतर कार्य कर रहा है. वहीं, जिला के आठ इन मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालयों के तहतअब हर्बल गार्डन भी लगाएं जा रहे हैं. जिसके लिए स्कूल प्रिंसिपल इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई है. साथ ही इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम, स्टेज, गेम्स से लेकर स्कूल को बेहतर बनाने के लिए योजना है.
चार विधानसभा क्षेत्रों में 8 स्कूल चिन्हित
जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि इसके लिए कवायद शुरू हो गई है. हर विधानसभा क्षेत्र में दो स्कूल चिन्हित किए गए हैं. ऐसे में बिलासपुर जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों में आठ स्कूल चिन्हित किए गए हैं. इन स्कूलों को आदर्श बनाने की हर संभव योजनाएं तैयार की जा रही है, ताकि स्कूल पढ़ाई के साथ हर एक आधुनिक सुविधा हो और इन स्कूलों को धरातल रिपोर्ट के तहत मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय का रूप दिया जा सके.
भाराड़ी स्कूल कर रहा है बेहतर कार्य
उच्च शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही स्कूलों का निरीक्षण किया गया था. जिसमें से आठ स्कूलों से एक मात्र भराड़ी स्कूल ऐसा है, जो इस क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. इस अवसर पर उपनिदेशक ने स्कूल मुखिया की पीठ भी थपथपाई.
पढ़ें: बिलासपुर: 83 विद्यार्थी इंस्पायर अवॉर्ड के लिए चयनित, शिक्षा विभाग देगा 10 हजार रुपये