ETV Bharat / state

बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार, सभी केंद्रों में भेजे गए मास्क - bilaspur news

कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में 5 बेड का अलग से आइसोलेशन वार्ड स्थापित कर दिया है.

health department alert on corona virus
स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 7:18 PM IST

बिलासपुर: पंजाब और कश्मीर में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज पाए जाने पर हिमाचल सरकार अधिक सतर्क हो गई है. इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में 5 बेड का अलग से आइसोलेशन वार्ड स्थापित कर दिया है. यहां आवश्यक दवाइयां व अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध है. साथ ही विभाग ने जिला के सभी केंद्रों में एन-90 मार्क्स भी चिकित्सकों और हेल्थ वर्करों को भेज दी हैं. जिला में स्वास्थ्य सुरक्षा पर पूर्ण रूप से एहतियात और रक्षा कदम उठाएं और मरीजों को जल्द उपचार व अन्य सुविधा देने के लिए विभाग तत्पर है.

Health Department ready to fight corona virus
स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार

जिला के अस्पतालों में सर्दी-जुकाम के मरीजों को लाइन में खड़ा नहीं किया जा रहा है. ऐसे मरीजों को अस्पताल में जांच व उपचार की सुविधा जल्द करवाने की व्यवस्था की गई है. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग केंद्र सरकार व राज्य सर आरके एडवाइजरी के अनुसार कार्य कर रहा है.

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की प्रबंधों की जानकारी देते हुए बताया कि इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर द्वारा सभी सुरक्षा कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना वायरस के प्रति आम जनता में काफी भ्रांतियां है. जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई जागरूकता प्रचार-प्रसार सामग्री भी बांटी जा रही है.

उन्होंने कहा कि यह वायरस चीन से अन्य देशों में फैल रहा है. भारत में भी इस वायरस के मामले सामने आए हैं. विभाग द्वारा 15 जनवरी के बाद चीन व अन्य देशों से भारत आने वाले ऐसे पर्यटकों और भारत के नागरिकों को ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है और उनकी काउंसलिंग भी की जा रही है.

वीडियो

घबराए नहीं, सावधानी बरतें

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश दड़ोच ने कहा कि आम जनता इससे घबराए नहीं, बल्कि एहतियात बरतें. इसके अलावा जिनमें इससे मिलते जुलते लक्षण पाए जाएंगे उन्हें आइसोलेशन फैसिलिटी में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 104 और 1100 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकता है.

ये भी पढ़ें: 12 मार्च से पांचवीं-आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं , बिलासपुर में 7749 बच्चे देंगे वार्षिक परीक्षा

बिलासपुर: पंजाब और कश्मीर में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज पाए जाने पर हिमाचल सरकार अधिक सतर्क हो गई है. इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में 5 बेड का अलग से आइसोलेशन वार्ड स्थापित कर दिया है. यहां आवश्यक दवाइयां व अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध है. साथ ही विभाग ने जिला के सभी केंद्रों में एन-90 मार्क्स भी चिकित्सकों और हेल्थ वर्करों को भेज दी हैं. जिला में स्वास्थ्य सुरक्षा पर पूर्ण रूप से एहतियात और रक्षा कदम उठाएं और मरीजों को जल्द उपचार व अन्य सुविधा देने के लिए विभाग तत्पर है.

Health Department ready to fight corona virus
स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार

जिला के अस्पतालों में सर्दी-जुकाम के मरीजों को लाइन में खड़ा नहीं किया जा रहा है. ऐसे मरीजों को अस्पताल में जांच व उपचार की सुविधा जल्द करवाने की व्यवस्था की गई है. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग केंद्र सरकार व राज्य सर आरके एडवाइजरी के अनुसार कार्य कर रहा है.

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की प्रबंधों की जानकारी देते हुए बताया कि इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर द्वारा सभी सुरक्षा कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना वायरस के प्रति आम जनता में काफी भ्रांतियां है. जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई जागरूकता प्रचार-प्रसार सामग्री भी बांटी जा रही है.

उन्होंने कहा कि यह वायरस चीन से अन्य देशों में फैल रहा है. भारत में भी इस वायरस के मामले सामने आए हैं. विभाग द्वारा 15 जनवरी के बाद चीन व अन्य देशों से भारत आने वाले ऐसे पर्यटकों और भारत के नागरिकों को ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है और उनकी काउंसलिंग भी की जा रही है.

वीडियो

घबराए नहीं, सावधानी बरतें

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश दड़ोच ने कहा कि आम जनता इससे घबराए नहीं, बल्कि एहतियात बरतें. इसके अलावा जिनमें इससे मिलते जुलते लक्षण पाए जाएंगे उन्हें आइसोलेशन फैसिलिटी में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 104 और 1100 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकता है.

ये भी पढ़ें: 12 मार्च से पांचवीं-आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं , बिलासपुर में 7749 बच्चे देंगे वार्षिक परीक्षा

Last Updated : Mar 9, 2020, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.