बिलासपुर: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. विभाग ने जिला के सभी आशा वर्कर सहित हेल्थ वर्कर को इस संदर्भ में ट्रेनिंग दी. यह वर्कर्स डोर-टू-डोर जाकर लोगों को इस बारे में जागरूक कर रहे हैं.
वहीं, इस संदर्भ में विशेष अस्पताल में कोरोना वायरस के रोगी के उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया गया है. इसके अलावा जिलाभर के अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टरों अन्य स्टाफ को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई.
सीएमओ प्रकाश दड़ोच ने बताया चीन में कोरोना वायरस को लेकर केंद्र से हिमाचल को एडवाइजरी मिली है. ऐसे में हिमाचल में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.अभी तक बिलासपुर में कोरोना वायरस को लेकर संदेहमुक्त मामला नहीं आया है, लेकिन कोरोना वायरस के लक्षण और अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी जा रही है.
गले में खराश, खांसी, सिरदर्द, नाक से पानी बहना और बुखार जैसी लक्षण करोना वायरस के लक्षण है.ऐसे लक्षण सामने आने पर तुरंत डॉक्टर से स्वास्थ्य जांच करवाने के बारे में जानकारी दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली खाद्य पदार्थों का प्रयोग करने की राय दी है. वहीं,कुछ भी खाने से पहले हाथ जरूर धोने की बात सहित अन्य सावधानियां बरतने को कहा गया है.