बिलासपुर: धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट के बाद हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बिलासपुर दौरे पर आ रहे है. मौसम खराबी के कारण राज्यपाल सड़क मार्ग से होते हुए बिलासपुर पहुंच रहे हैं.
जानकारी के अनुसार राज्यपाल रात 10 बजे बिलासपुर के परिधि गृह पहुंचेंगे, जिसके बाद रात को राज्यपाल बिलासपुर में ही रहेगें. सुबह राज्यपाल बिलासपुर के सुप्रसिद्ध बाबा नाहर सिंह के मंदिर माथा टेकने के लिए जाएंगे, जिसके वह निर्माणधिन हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज मंडला का दौरा करेंगे और बदला में बन रहे हाइड्रो इंजीनियरिंग के कार्य की समीक्षा करेंगे. राज्यपाल वहां मौजूद इंजीनियरों से बात भी करेंगे.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल पहले हवाई मार्ग से बिलासपुर आ रहे थे, लेकिन धर्मशाला में खराब मौसम के चलते सड़क मार्ग से बिलासपुर पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि दोपहर के समय वह दालडाघाट प्रस्थान करते हुए शिमला चले जाएंगे.