ETV Bharat / state

बिलासपुर में भरे गए विदेशी शराब के दो बड़े ब्रांड के सैंपल, लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें

फूड सेफ्टी विभाग बिलासपुर ने शहर में शराब के ठेकों का औचक निरीक्षण किया. विभाग ने विदेशी शराब के दो बड़े ब्रांड के सैंपल भरे हैं. सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने कहा कि कुछ समय पहले कंदरौर में भी शराब के सैंपल लिए गए थे. जहां से भी शिकायत आएगी तत्काल कार्रवाई की जाएगी. जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

samples-of-liquor-in-bilaspur
फोटो.
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 6:46 PM IST

बिलासपुर: पिछले कुछ समय से लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए फूड सेफ्टी विभाग बिलासपुर ने शहर में शराब के ठेकों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विभाग ने विदेशी शराब के दो बड़े ब्रांड के सैंपल भरे हैं. विभाग ने सैंपल को जांच के लिए मोहाली लैब भेजा है. अब लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के फूड सेफ्टी विंग के अधिकारियों को पिछले कुछ समय से फोन के जरिए शराब में मिलावट की शिकायतें आ रही थीं. इस पर कार्रवाई अमल में लाते हुए सहायक आयुक्त महेश कश्यप की अगुवाई में एक टीम ने बिलासपुर शहर में शराब के ठेकों का औचक निरीक्षण किया. ठेकों से सैंपल भरकर मोहाली भेजे गए हैं. बता दें कि सैंपल की जांच कंडाघाट लैब में होती है, लेकिन इन दिनों कंडाघाट लैब की अपग्रेडेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है, जिसके चलते सैंपल जांच के लिए मोहाली लैब को अधिकृत किया है. लिहाजा अभी जांच के लिए सैंपल मोहाली लैब भेजे जा रहे हैं.

फूड सेफटी विंग बिलासपुर में कार्यरत सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने कहा कि बिलासपुर शहर में शराब के ठेकों का औचक निरीक्षण किया गया है. पिछले कुछ दिनों से निरंतर फोन के माध्यम से शराब के ठेकों में बिक रही शराब को लेकर शिकायतें मिल रही थी, जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए टीम के साथ ठेकों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान विदेशी शराब के दो बड़े ब्रांड के सैंपल भरे गए हैं. उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण अभियान जारी है. कुछ समय पहले कंदरौर में भी शराब के सैंपल लिए गए थे. जहां से भी शिकायत आएगी तत्काल कार्रवाई की जाएगी. जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भूस्खलन के कारण ग्राम्फु-काजा सड़क फिर हुई बन्द, लोग हो रहे परेशान

बिलासपुर: पिछले कुछ समय से लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए फूड सेफ्टी विभाग बिलासपुर ने शहर में शराब के ठेकों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विभाग ने विदेशी शराब के दो बड़े ब्रांड के सैंपल भरे हैं. विभाग ने सैंपल को जांच के लिए मोहाली लैब भेजा है. अब लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के फूड सेफ्टी विंग के अधिकारियों को पिछले कुछ समय से फोन के जरिए शराब में मिलावट की शिकायतें आ रही थीं. इस पर कार्रवाई अमल में लाते हुए सहायक आयुक्त महेश कश्यप की अगुवाई में एक टीम ने बिलासपुर शहर में शराब के ठेकों का औचक निरीक्षण किया. ठेकों से सैंपल भरकर मोहाली भेजे गए हैं. बता दें कि सैंपल की जांच कंडाघाट लैब में होती है, लेकिन इन दिनों कंडाघाट लैब की अपग्रेडेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है, जिसके चलते सैंपल जांच के लिए मोहाली लैब को अधिकृत किया है. लिहाजा अभी जांच के लिए सैंपल मोहाली लैब भेजे जा रहे हैं.

फूड सेफटी विंग बिलासपुर में कार्यरत सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने कहा कि बिलासपुर शहर में शराब के ठेकों का औचक निरीक्षण किया गया है. पिछले कुछ दिनों से निरंतर फोन के माध्यम से शराब के ठेकों में बिक रही शराब को लेकर शिकायतें मिल रही थी, जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए टीम के साथ ठेकों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान विदेशी शराब के दो बड़े ब्रांड के सैंपल भरे गए हैं. उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण अभियान जारी है. कुछ समय पहले कंदरौर में भी शराब के सैंपल लिए गए थे. जहां से भी शिकायत आएगी तत्काल कार्रवाई की जाएगी. जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भूस्खलन के कारण ग्राम्फु-काजा सड़क फिर हुई बन्द, लोग हो रहे परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.