बिलासपुर: जिला बिलासपुर में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. यह पॉजिटिव लोग 31 मई को दिल्ली से वापस घुमारवीं आए थे. वहीं, इनको प्रशासन की ओर से घुमारवीं के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था, जिसके चलते आज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, जानकारी के अनुसार इनके ही परिवार की एक बुजुर्ग महिला कुछ दिन पहले ही होटल में पॉजिटिव आई थी, जिसके चलते इनके परिवार वालों के भी कोरोना टेस्ट किए और इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पुष्टि करते हुए बिलासपुर सीएमओ डॉ. प्रकाश दडोच ने बताया कि इन पांच लोगों की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट शिमला आईजीएमसी लैब से आई है. वहीं, इनको कोविड अस्पताल चांदपुर में शिफ्ट किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच पॉजिटिव लोगों में से एक बुजुर्ग व्यक्ति 60 साल, एक व्यक्ति 39 साल, एक महिला 34 साल, साथ ही दो इनके बेटे 10 साल और 2 साल के बताए जा रहे हैं.
वहीं, इन पॉजिटिव मरीजों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोविड अस्पताल चांदपुर भर्ती किया जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला में कुल 29 मामले पॉजिटिव आए हुए है, जिनमें से 12 एक्टिव हैं और 17 लोग ठीक हो चुके हैं. बिलासपुर सीएमओ डॉ. प्रकाश दडोच ने बताया कि जिला में अलर्ट जारी है. किसी भी तरह से कोई भी लापरवाही नहीं बरती जा रही है. समयानुसार संदिग्ध लोगों की सैंपल प्रक्रिया आरंभ है.
ये भी पढ़ें: वेंटिलेटर घोटाले को दबा रही हिमाचल सरकार, घोटालों ने प्रदेश को किया शर्मसार: रामलाल ठाकुर