बिलासपुर: जिला के उपायुक्त कार्यालय में आग लगने से एक कक्ष पूरी तरह नष्ट हो गया है. इससे जिला मुख्यालय से जुड़े सभी कार्यालयों की इंटरनेट सेवा बाधित होकर रह गई है. जिसके परिणामस्वरूप उपायुक्त कार्यालय का सारा ऑनलाइन काम ठप पड़ गया है.
डीसी ऑफिस में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से ये नियंत्रण कक्ष तैयार किया गया था. यहीं से जिले के सभी सरकार कार्यालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बनी हुई थी. शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है कि रात में आग लगने का पता सुबह जाकर चला उसी के चलते ज्यादा नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि बैटरियों ने आग नहीं पकड़ी नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.