बिलासपुर: अग्निशमन कर्मचारियों ने स्थानीय शहर के साथ लगते लुहणू घाट के किनारे व सतलुज नदी के पास दलदल में फंसी एक बेसहारा व एक पालतू गाय की लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद जान बचाई.
जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति ने अग्निशमन विभाग को फोन पर सूचित किया कि लुहणू घाट के किनारे सतलुज नदी के पास एक बेसहारा व एक पालतू गायें दलदल में बुरी तरह फंसी हुई हैं. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम अग्निशमन अधिकारी सुभाष मिश्रा के नेतृत्व में पहुंची.
पूरी टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद इन गायों को दलदल से बाहर निकाला. इनमें एक गाय लीला देवी पत्नी रूप सिह निवासी लुहणू की थी. वहीं दूसरी बेसहारा गाय को भी सुरक्षित निकाला गया है.
अग्निशमन अधिकारी सुभाष मिश्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों के फोन पर सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने झील के किनारे गाद में फंसी दो गायों को सुरक्षित निकाला है. उन्होंने बताया कि इसमें स्थानीय लोगों ने भी उनकी मदद की.