बिलासपुर: जिला के शराब के ठेकों पर मनमाने रेट वसूलने पर आबकारी विभाग ने एक लाख का जुर्माना वसूला है. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त हुई शिकायत के आधार पर विभाग ने जिला के पांच ठेकों पर कार्रवाई की है. विभाग ने गुप्त रूप से प्रशासनिक अधिकारियों की टीम शराब के ठेके पर भेजी. विभागीय अधिकारियों ने रेड के दौरान कहा कि विभाग शराब के ठेकों का लगातार औचक निरीक्षण कर रहा है.
इस दौरान अगर कोई भी लापरवाही व नियम अनुसार कोई काम नहीं करता तो उन पर कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि आबकारी नीति के तहत उपरोक्त व्यवस्था सरकार व ग्राहकों को चूना लगाने वालों के लिए लाई गई है ताकि शराब ठेकों में अंकित मूल्य पर ही शराब की बिक्री हो सके. आबकारी एवं कराधान विभाग को पिछले कुछ समय से शराब के दाम कम या ज्यादा वसूले जाने की शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी.
इसी के तहत नई नीति का सरकार ने प्रावधान किया है ताकि शराब ठेके वाले सरकार के राजस्व समेत ग्राहकों को चूना न लगा सकें. विभाग की इस कार्रवाई से ठेका मालिकों में हड़कंप मच गया है. विभाग का कहना है कि शराब के रेट सरकार द्वारा तय किए गए हैं. इस दौरान अगर कोई भी मनमाने रेट वसूलता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.