बिलासपुरः पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ कांग्रेसी बीजेपी नेताओं का गुणगान करते नहीं थकते. इससे पता चलता है कि यह लोग अंदरखाने बीजेपी से मिले हुए हैं और कांग्रेस को निरंतर कमजोर करने में लगे हैं.
बंबर ठाकुर ने कहा कि यही नेता नेशनल और स्टेट लेवल की कॉल पर नदारद होते हैं. एम्स के लिए जब कांग्रेस ने आंदोलन किया, तब भी यह नेता वहां नहीं देखे गए. किसानों के समर्थन में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली से भी ऐसे नेता गायब रहे.
ये भी पढ़ें: सिंचाई नहरों का हाल बेहाल
दोहरी नीति वाले नेता अब बेनकाब
बंबर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का सच्चा सिपाही होने का दावा करने वाले यह नेता किसी भी मसले पर साथ नहीं देते. जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ आए दिन अनर्गल बयानबाजी करने वाले यह नेता किसी भी लिहाज से कांग्रेस के हितैषी नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की ताजपोशी की सबसे ज्यादा खुशी इन्हीं कांग्रेसियों को होती है. बंबर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में दोहरी नीति चलाने वाले अब बेनकाब हो चुके हैं.
इनके मनसूबे नहीं होंगे कामयाबः बंबर ठाकुर
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बनने का मिथ्या स्वप्न देखने वाले इन नेताओं को सोचना चाहिए कि जब पूरी कांग्रेस पार्टी बीजेपी के सामने खड़ी है, तो यह लोग बीजेपी की चिरौरी कर अपने खेमे को कमजोर करने पर तुले हैं. ठाकुर ने कहा कि इनके सभी मनसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें : पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया अपना बेड़ा