ETV Bharat / state

रोपड़ में पता चलेगी ट्रैफिक की रफ्तार, मिलेगी जाम से निजात

अगर सब कुछ ठीक रहा तो कुछ दिनों बाद बिलासपुर के लोगों को जाम के कारण परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. शहर में विदेशी तकनीक के आधार पर डायनामिक रोड साइन डिस्पले लगाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है.

बिलासपुर
बिलासपुर
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 6:03 PM IST

बिलासपुर: पंजाब (Punjab) और मंडी जिले (Mandi district) की सीमा से आने वाले वाहनों के कारण जाम की स्थिति से शहर को जल्द निजात मिलेगी. जाम के कारण पर्यटकों (tourists) और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही विदेशी तकनीक (Foreign technology) के आधार पर डायनामिक रोड साइन डिस्पले (dynamic road sign display) स्थापित करने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसको लेकर अधिकारियों ने दिल्ली (Delhi) से आई टीम का प्रेजेंटेशन (presentation) भी देख लिया है. जिले के स्वारघाट में अकसर ट्रैफिक जाम (traffic jam) के कारण चलते पर्यटककों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, बरसातों के समय ल्हासे गिरने और कई बार ट्रकों के बीच सड़क पर फंसने से लंबा ट्रैफिक जाम लगता है.



इस तरह की तकनीक इससे पहले कई देशों में कारगर साबित हो रही है. इस तकनीक के माध्यम से सड़क पर आने से पहले ही ट्रैफिक की रफ्तार का पता चल जाएगा. अगर ट्रैफिक जाम होगा हुआ तो बोर्ड (Board) पर पहले ही जानकारी मिल जाएगी. पता चलने के बाद उसी बोर्ड पर हमें वैकल्पिक मार्गों (alternate routes) की भी जानकारी मिलेगी, जिससे लोगों की आवाजाही प्रभावित नहीं होगी.


योजना के मुताबिक यह बोर्ड पंजाब के रोपड़ (Ropar) के आसपास स्थापित होंगे, ताकि प्रदेश आने वाले पर्यटकों को पहले पता चल जाएगा कि ट्रैफिक की रफ्तार क्या है. बोर्ड पर जानकारी फ्लैश (flash) करने के लिए डीडीएमए या फिर जिलाधीश कार्यालय परिसर (Collectorate Office Complex) में कंट्रोल रूम (control room) स्थापित किया जाएगा. इस कंट्रोल रूम से जिले में हो रही आपदाओं, हादसों और सड़क यातायात संबंधित जानकारियों को साझा किया जाएगा. उपायुक्त पंकज राय (Deputy Commissioner Pankaj Rai) ने बताया कि दिल्ली से आई टीम ने प्रेजेंटेशन दिया है. खर्चे का अनुमान लगाकर इस दिशा में बढ़ने का प्रयस किया जाएगा.

बिलासपुर: पंजाब (Punjab) और मंडी जिले (Mandi district) की सीमा से आने वाले वाहनों के कारण जाम की स्थिति से शहर को जल्द निजात मिलेगी. जाम के कारण पर्यटकों (tourists) और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही विदेशी तकनीक (Foreign technology) के आधार पर डायनामिक रोड साइन डिस्पले (dynamic road sign display) स्थापित करने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसको लेकर अधिकारियों ने दिल्ली (Delhi) से आई टीम का प्रेजेंटेशन (presentation) भी देख लिया है. जिले के स्वारघाट में अकसर ट्रैफिक जाम (traffic jam) के कारण चलते पर्यटककों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, बरसातों के समय ल्हासे गिरने और कई बार ट्रकों के बीच सड़क पर फंसने से लंबा ट्रैफिक जाम लगता है.



इस तरह की तकनीक इससे पहले कई देशों में कारगर साबित हो रही है. इस तकनीक के माध्यम से सड़क पर आने से पहले ही ट्रैफिक की रफ्तार का पता चल जाएगा. अगर ट्रैफिक जाम होगा हुआ तो बोर्ड (Board) पर पहले ही जानकारी मिल जाएगी. पता चलने के बाद उसी बोर्ड पर हमें वैकल्पिक मार्गों (alternate routes) की भी जानकारी मिलेगी, जिससे लोगों की आवाजाही प्रभावित नहीं होगी.


योजना के मुताबिक यह बोर्ड पंजाब के रोपड़ (Ropar) के आसपास स्थापित होंगे, ताकि प्रदेश आने वाले पर्यटकों को पहले पता चल जाएगा कि ट्रैफिक की रफ्तार क्या है. बोर्ड पर जानकारी फ्लैश (flash) करने के लिए डीडीएमए या फिर जिलाधीश कार्यालय परिसर (Collectorate Office Complex) में कंट्रोल रूम (control room) स्थापित किया जाएगा. इस कंट्रोल रूम से जिले में हो रही आपदाओं, हादसों और सड़क यातायात संबंधित जानकारियों को साझा किया जाएगा. उपायुक्त पंकज राय (Deputy Commissioner Pankaj Rai) ने बताया कि दिल्ली से आई टीम ने प्रेजेंटेशन दिया है. खर्चे का अनुमान लगाकर इस दिशा में बढ़ने का प्रयस किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:ये कैसी लापरवाही! किन्नौर में खतरों के बीच टूटे पुल को पार कर रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.