बिलासपुर: जिला पुलिस ने मंडी और बिलासपुर की अंतिम सीमा सलापड़ के समीप सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि नाके के दौरान एक गाड़ी से पॉलिथिन के लिफाफे से 40 नशे की गोलियां और 1,38 ग्राम चरस बरामद किया.
बता दें कि पुलिस ने मंडी और बिलासपुर की अंतिम सीमा सलापड़ के समीप आधी रात को नाका लगाया था. नाके के दौरान कार नंबर एचपी-06-2698 को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका. गाड़ी की चेकिंग करने पर पुलिस ने गाड़ी के डैश बोर्ड में रखे एक पाॉलिथिन के लिफाफे से 40 नशे की गोलियां बरामद की. वहीं, साथ ही 1,38 ग्राम चरस बरामद की गई.
पुलिस ने मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए युवक की पहचान आशीष चौहान पु़त्र लेखराम गांव लघट गांव डाकघर बरमाणा तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है.
बता दें कि बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष रूप से जागरूकता शिविर शुरू किया है. वहीं, बिलासपुर और पंजाब की सीमा स्वारघाट क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी बढ़ा दी है. क्योंकि पंजाब की सीमा से ही हिमाचल में नशे का सामान सप्लाई किया जाता है. बिलासपुर एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें- इंदु पटियाल का सरकार पर हमला, बोलीं- महिलाओं की सुरक्षा के लिए नहीं उठाए जा रहे कदम