बिलासपुर: बिलासपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर के अध्यापक डॉ. रमेश चंद शर्मा को दिल्ली में कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी आवार्ड से सम्मानित किया गया है. 24 दिसंबर को दिल्ली के डॉ. भीम राव अंबेडकर इंटरनेशनल कंन्वेशन सेंटर में आयोजित एक कार्यकम में उन्हें यह आवार्ड दिया गया.
बता दें कि बिलासपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर के अध्यापक डॉ. रमेश चंद शर्मा ने अपनी एक वेबसाइट बनाकर उसमें सभी प्रकार की जानकारियां स्कूल के विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई है. इस वेबसाइट पर विद्यार्थी टेक्स्ट बुक सहित अन्य आवश्यकता के अनुसार अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
डॉ. रमेश चंद शर्मा ने अपने स्कूल का एक ब्लॉग सहित पर्यावरण पर एक वेबसाइट भी बनाई है. वहीं, उन्होंने सभी विद्यार्थियों के स्काइप आईडी भी बनाई है. जिसमें कंदरौर स्कूल के विद्यार्थी विदेशी विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद करते हैं.
बता दें कि डॉक्टर शर्मा ने वाणिज्य विषय का शिक्षक होने के नाते इस विषय को रोचक बनाने की तकनीकों का प्रयोग शुरू किया. जिससे परीक्षा परिणामों को अपेक्षित ढंग से सुधारा जा सके. उनका मानना है कि किसी भी विषय को यदि विद्यार्थियों की जरूरत और उनके समझने के तरीके से पढ़ाया जाए तो परीक्षा परिणाम बेहतर हो सकते हैं.
बता दें कि डॉ. शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलेहली से हुई है. उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर से बीएससी की शिक्षा ग्रहण की. वहीं एमकॉम, एमएड, एमफिल व पीएचडी की शिक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से हासिल की है. रमेश शर्मा को इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य अमरनाथ बंगा, स्कूल प्रबंधन सहित सभी स्टाफ सदस्यों और स्कूल के बच्चों ने उन्हें बधाई दी है.
ये भी पढ़ें: लाहौलवासियों की फिर बढ़ी दिक्कतें, मौसम खुलते ही हिमखंड गिरने का खतरा