बिलासपुर: करीब 14 पंचायतों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने वाला भराड़ी सामुदायिक अस्पताल इन दिनों डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहा है. अस्पताल में डॉक्टर्स न होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में डॉक्टर्स के 5 पद स्वीकृत हैं, इनमें से 2 ही डॉक्टर्स अपनी सेवा दे रहे हैं.
वहीं, अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों ने डॉक्टर्स का खराब व्यवहार का आरोप लगाया है. मरीजों का आरोप है कि अस्पताल की ओपीडी 250 से ज्यादा होती थी, लेकिन डॉक्टर्स के खराब रवैये के चलते अब पूरे दिन में 70 से 100 मरीज ही पहुंच रहे हैं. अस्पताल में अव्यवस्था का आलम यह है कि डॉक्टर्स साढ़े नौ बजे के बजाय 10 बजे के बाद अस्पताल पहुंचते हैं. बुधवार को अस्पताल पहुंच मरीजों ने कहा कि एक घंटे से डॉक्टर्स का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई भी डॉक्टर्स समय से नहीं पहुंचे हैं.
भराड़ी सामुदायिक अस्पताल में कहने को तो 30 बेड की ओपीडी से 50 कर दिया गया है, लेकिन डॉक्टर्स के खाली पदों को अभी तक भरा नहीं गया है. लोगों का कहना है कि अगर अस्पताल में अव्यवस्थाओं का यही आलम रहा तो लोग आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे.
क्या कहते हैं अस्पताल के एसएमओ
वहीं, इस बाबत भराड़ी अस्पताल के एसएमओ देव दत्त शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे पहले भी इस विषय मे डॉक्टर्स को हिदायत दे चुके हैं, लेकिन उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा तो उनसे स्पष्टीकरण मांगेंगे और कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
क्या कहते हैं बीएमओ
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ए के सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी चल रही है. उन्होंने कहा कि इस विषय की पूरी जानकारी है. भराड़ी अस्पताल में जो डॉक्टर समय से नहीं पहुंच रहें व जिनका व्यवहार मरीजों के प्रति सही नहीं है, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.