ETV Bharat / state

14 पंचायतों को स्वास्थ्य सुविधा देने वाले भराड़ी अस्पताल में अव्यवस्था, डॉक्टर्स पर लापरवाही के आरोप - बिलासपुर

भराड़ी अस्पताल में डॉक्टर्स के 5 पद स्वीकृत हैं, इनमें से 2 ही डॉक्टर्स अपनी सेवा दे रहे हैं. अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों ने डॉक्टर्स पर खराब व्यवहार का आरोप. खराब रवैये के चलते दिन ब दिन घट रही ओपीडी में मरीजों की संख्या.

14 पंचायतों को स्वास्थ्य सुविधा देने वाले भराड़ी अस्पताल में अव्यवस्था
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 3:52 PM IST

बिलासपुर: करीब 14 पंचायतों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने वाला भराड़ी सामुदायिक अस्पताल इन दिनों डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहा है. अस्पताल में डॉक्टर्स न होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में डॉक्टर्स के 5 पद स्वीकृत हैं, इनमें से 2 ही डॉक्टर्स अपनी सेवा दे रहे हैं.

14 पंचायतों को स्वास्थ्य सुविधा देने वाले भराड़ी अस्पताल में अव्यवस्था

वहीं, अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों ने डॉक्टर्स का खराब व्यवहार का आरोप लगाया है. मरीजों का आरोप है कि अस्पताल की ओपीडी 250 से ज्यादा होती थी, लेकिन डॉक्टर्स के खराब रवैये के चलते अब पूरे दिन में 70 से 100 मरीज ही पहुंच रहे हैं. अस्पताल में अव्यवस्था का आलम यह है कि डॉक्टर्स साढ़े नौ बजे के बजाय 10 बजे के बाद अस्पताल पहुंचते हैं. बुधवार को अस्पताल पहुंच मरीजों ने कहा कि एक घंटे से डॉक्टर्स का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई भी डॉक्टर्स समय से नहीं पहुंचे हैं.

disarrangement in bharari community hospital
14 पंचायतों को स्वास्थ्य सुविधा देने वाले भराड़ी अस्पताल में अव्यवस्था

भराड़ी सामुदायिक अस्पताल में कहने को तो 30 बेड की ओपीडी से 50 कर दिया गया है, लेकिन डॉक्टर्स के खाली पदों को अभी तक भरा नहीं गया है. लोगों का कहना है कि अगर अस्पताल में अव्यवस्थाओं का यही आलम रहा तो लोग आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे.

क्या कहते हैं अस्पताल के एसएमओ
वहीं, इस बाबत भराड़ी अस्पताल के एसएमओ देव दत्त शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे पहले भी इस विषय मे डॉक्टर्स को हिदायत दे चुके हैं, लेकिन उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा तो उनसे स्पष्टीकरण मांगेंगे और कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

क्या कहते हैं बीएमओ
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ए के सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी चल रही है. उन्होंने कहा कि इस विषय की पूरी जानकारी है. भराड़ी अस्पताल में जो डॉक्टर समय से नहीं पहुंच रहें व जिनका व्यवहार मरीजों के प्रति सही नहीं है, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

बिलासपुर: करीब 14 पंचायतों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने वाला भराड़ी सामुदायिक अस्पताल इन दिनों डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहा है. अस्पताल में डॉक्टर्स न होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में डॉक्टर्स के 5 पद स्वीकृत हैं, इनमें से 2 ही डॉक्टर्स अपनी सेवा दे रहे हैं.

14 पंचायतों को स्वास्थ्य सुविधा देने वाले भराड़ी अस्पताल में अव्यवस्था

वहीं, अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों ने डॉक्टर्स का खराब व्यवहार का आरोप लगाया है. मरीजों का आरोप है कि अस्पताल की ओपीडी 250 से ज्यादा होती थी, लेकिन डॉक्टर्स के खराब रवैये के चलते अब पूरे दिन में 70 से 100 मरीज ही पहुंच रहे हैं. अस्पताल में अव्यवस्था का आलम यह है कि डॉक्टर्स साढ़े नौ बजे के बजाय 10 बजे के बाद अस्पताल पहुंचते हैं. बुधवार को अस्पताल पहुंच मरीजों ने कहा कि एक घंटे से डॉक्टर्स का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई भी डॉक्टर्स समय से नहीं पहुंचे हैं.

disarrangement in bharari community hospital
14 पंचायतों को स्वास्थ्य सुविधा देने वाले भराड़ी अस्पताल में अव्यवस्था

भराड़ी सामुदायिक अस्पताल में कहने को तो 30 बेड की ओपीडी से 50 कर दिया गया है, लेकिन डॉक्टर्स के खाली पदों को अभी तक भरा नहीं गया है. लोगों का कहना है कि अगर अस्पताल में अव्यवस्थाओं का यही आलम रहा तो लोग आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे.

क्या कहते हैं अस्पताल के एसएमओ
वहीं, इस बाबत भराड़ी अस्पताल के एसएमओ देव दत्त शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे पहले भी इस विषय मे डॉक्टर्स को हिदायत दे चुके हैं, लेकिन उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा तो उनसे स्पष्टीकरण मांगेंगे और कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

क्या कहते हैं बीएमओ
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ए के सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी चल रही है. उन्होंने कहा कि इस विषय की पूरी जानकारी है. भराड़ी अस्पताल में जो डॉक्टर समय से नहीं पहुंच रहें व जिनका व्यवहार मरीजों के प्रति सही नहीं है, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.


---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Wed, Mar 13, 2019, 11:28 AM
Subject: भराड़ी अस्पताल खुद पड़ा बीमार
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>





भराड़ी सामयुदायिक  स्वास्थ्य में परेशानी झेल रहे मरीज़
सुबह डयूटी का समय 9.30 ,परतुं 10 बजे तक भी डॉक्टर नही पहुंच रहे अस्पताल
भराड़ी में डॉक्टरों के 5 पद मंजूर , वर्तमान समय मे सिर्फ 2 डॉक्टर है तैनात , एक डेपुटेशन पर
परतुं स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, सुबह से सैंकड़ों मरीज़ खड़े थे ओपीडी के बाहर

 
जीवन रेखा को माने जाने वाले अस्पताल खुद पड़े है बीमार। इसी कड़ी में भराड़ी सामुदायिक अस्पताल की हालत भी बिगड़ी हुई है , कहने को 30 बेड की ओपीडी से 50 कर दिया गया है परतुं डॉक्टरों की कमी से सारी व्यवस्था चरमराई हुई  है । भराड़ी अस्पताल में डॉक्टरों के 5 पद स्वीकृत है ,परतुं अभी वर्तमान समय मे केवल 2 डॉक्टर ही सेवारत है , जिसमे एक का व्यवहार को देखकर मरीज़ अस्पताल के दरवाजे से ही वापिस हो जाते है, अगर कोई उनको कुछ बोले तो बोलते की क्या कर लोगे मेरा तो यह बात सोचनीय है कि डॉक्टर ऐसा करेगा तो पृथ्वी के इस भगवान पर कौन भरोसा करेगा। जिस अस्पताल की ओपीडी 250 से ज्यादा होती थी आज उसकी हालत ऐसी है कि पूरे दिन में 70 से 100 के करीब हो रही है ।
 भराड़ी अस्पताल में डॉक्टर के इस व्यवहार से मरीजों ने भराड़ी का रुख बदलना ही उचित समझ रहे है । डॉक्टर डयूटी का समय 9.30  सुबह का है परतुं वो 10 बजे अस्पताल पहुंच रहे है।मरीजों ने कहा कि हम सुबह से 1 घण्टे से बाहर खड़े है परतुं डॉक्टर समय पर अपनी ड्यूटी पर नही पहुंचते अगर उन्हें इस विषय पर बोला जाए तो वो उल्टा मरीज़ को ही डराने का काम शुरू कर देते है।
 आम जनता ने बताया कि 13 से 14 पंचायतों को भराड़ी अस्पताल सुविधा मुहैया करवाने  के लिए उपलब्ध है ,परतुं ये अस्पताल खुद डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है अतः अगर यही हाल रहता है तो जनता आंदोलन का रास्ता अपनाने से भी पीछे नही हटेगी।इस बाबत भराड़ी अस्पताल के एसएमओ देव दत्त शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं पहले भी इस विषय मे डॉक्टरों को हिदायत दे चुका है परतुं उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नही हो रहा तो उन्होंने दोबारा उनसे इस बात पर स्पष्टिकरण मांगेंगे और कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।
 ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ए के सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे अस्पताल में डॉक्टरों की कमी चल रही है इस विषय की पूरी जानकारी है ,परतुं अगर भराड़ी अस्पताल में जो डॉक्टर समय से नही पहुंच रहे व जिनका व्यवहार मरीजों के प्रति सही नही है उनके ऊपर कार्यवाही अमल लायी जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.