बिलासपुर: होला मोहल्ला मेला के दौरान प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों पर भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. भीड़ भाड़ वाली जगहों पर कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की गहरी आस्था के आगे कोरोना वायरस के खौफ का असर बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है और हजारों श्रद्धालु होला मोहल्ला मेला के दौरान श्री नैना देवी के दरबार में पहुंच रहे हैं.
वहीं, किसी भी श्रद्धालु ने मास्क नहीं पहना है, जबकि मंदिर में तैनात ज्यादातर सुरक्षाकर्मियों, होमगार्ड के जवानों और मंदिर के पुजारियों ने मास्क पहने हुए थे.
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी श्री आनंदपुर साहिब से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर ऊंची पहाड़ी पर स्थित है. श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ले के दौरान लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं, उनमें से हजारों श्रद्धालु श्री नैना देवी के दरबार में भी पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ श्री नैना देवी में लगी हुई है, लेकिन श्रद्धालुओं में कोरोना वायरस को लेकर जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है.
श्रद्धालु इतनी भारी भीड़ में बिना मास्क पहने माता के दर्शन कर रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि माता के दरबार में दुख रोग कष्ट दूर होते हैं. यहां पर कोई भी बीमारी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती.
मंदिर में तैनात सुरक्षा इंचार्ज राम सिंह का कहना है कि होला मोहल्ला में भारी भीड़ के चलते उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वह कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क लगाकर रखें और श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें.
स्थानीय पुजारियों लक्की शर्मा, विशाल शर्मा और उमेश शर्मा का भी कहना है कि उन्होंने कोरोना वायरस के चलते मास्क पहने हैं, लेकिन जितने भी श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंच रहे हैं उनकी आस्था के आगे कोरोना वायरस का भी कोई असर नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में पुलिस व होमगार्ड के 33 जवान पुरस्कृत, एसपी ने किया सम्मानित