ETV Bharat / state

नैना देवी में मिला तेंदुए का गला-सड़ा शव, शरीर से पंजा भी गायब - तेंदुए का शव

नैना देवी जी रेंज के घतेवाल बीट में रविवार को एक तेंदुआ मृत मिला है. तेंदुए का ज्यादातर शरीर गल गया है. बताया जा रहा है कि यह शव काफी दिनों से यहां पर पड़ा हुआ था.

Dead leopard found in Nayana Devi
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 9:11 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में वन विभाग की नैना देवी जी रेंज के घतेवाल बीट में रविवार को एक तेंदुआ मृत मिला है. तेदुंए का ज्यादातर शरीर गल गया है. बताया जा रहा है कि यह शव काफी दिनों से यहां पर पड़ा हुआ था.

अब जब तेंदुए के मृत शरीर से बदबू फैलना शुरू हुई तो इसकी सूचना स्थानिय लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों को दी. जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग कार्यालय बिलासपुर को भी दी गई है.

वीडियो.

वहीं, मृत तेंदुए का एक पंजा भी गायब बताया जा रहा है. ये पंजा शिकारियों के निकालने का अनुमान लगाया जा रहा है. बहरहाल तेंदुए का शव नैना देवी जी बीट में रखा गया है. सोमवार को इसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: घुमारवीं में धूमधाम से मनाया गया डोगरा रेजीमेंट का 119 वां स्थापना दिवस, पूर्व सैनिकों ने ताजा की यादें

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में वन विभाग की नैना देवी जी रेंज के घतेवाल बीट में रविवार को एक तेंदुआ मृत मिला है. तेदुंए का ज्यादातर शरीर गल गया है. बताया जा रहा है कि यह शव काफी दिनों से यहां पर पड़ा हुआ था.

अब जब तेंदुए के मृत शरीर से बदबू फैलना शुरू हुई तो इसकी सूचना स्थानिय लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों को दी. जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग कार्यालय बिलासपुर को भी दी गई है.

वीडियो.

वहीं, मृत तेंदुए का एक पंजा भी गायब बताया जा रहा है. ये पंजा शिकारियों के निकालने का अनुमान लगाया जा रहा है. बहरहाल तेंदुए का शव नैना देवी जी बीट में रखा गया है. सोमवार को इसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: घुमारवीं में धूमधाम से मनाया गया डोगरा रेजीमेंट का 119 वां स्थापना दिवस, पूर्व सैनिकों ने ताजा की यादें

Intro:

नयना देवी जी बीट में मिला मृतक लैपर्ड
लैपर्ड एक पंजा है गायब, मौके पर वन विभाग की टीम रवाना
पूरी तरह से गल गया है लैपर्ड का शरीर

बिलासपुर।
वन विभाग की नयना देवी जी रेंज के घतेवाल बीट ने रविवार शाम के समय एक बड़ा लैपर्ड मृत मिला है। यह लैपर्ड अन्य लैपर्ड की भांति काफी बड़ा भी है। लेकिन लैपर्ड का अधिकतर शरीर गल गया है। बताया जा रहा है कि यह शव लगभग काफी दिनों से यहां पर पड़ा हुआ था। जिसके कारण अधिकतर जगहों से तो जगली जानवरो ने इसे खा भी लिया है। बता दे कि इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को तब पता लगी जब पूरे क्षेत्र में गंदी बदबू फैल गई। जिससे वन रक्षक ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर बड़ा लैपर्ड मृत पाया गया।



Body:मिली जानकारी के अनुसार मृत लैपर्ड का एक पंजा गायब भी है। अनुमान लगया जा सकता है कि शिकारियों ने यह पंजा यहाँ से निकाल लिया है। वही, इस घटना की सूचना वन विभाग बिलासपुर कार्यलय में भी दी गई। जिससे डीएफओ बिलासपुर सरोज भाई पटेल सोमवार नयना देवी जी बीट में स्वयं जाएंगे। खबर लिखे जाने तक लैपर्ड का शव नयना देवी जी बीट में रखा गया था। सोमवार को इसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.