बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि बिलासपुर सदर में केंद्रीय विद्यालय प्रस्तावित है और सरप्लस भवन वाले विभाग प्रशासन को शीघ्र सूचना प्रदान करें. इससे जिला के बच्चों को पढ़ाई के लिए एक बेहतर शिक्षण संस्थान उपलब्ध करवाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय में इसी वर्ष कक्षाएं शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
डीसी ने कहा कि जिला में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह की ओर से तैयार व्यास प्योर के उत्पादों को बेचने के लिए आउटलेट प्रदान किए जाएंगे. इससे स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एक उपयुक्त स्थान मिलेगा. उपायुक्त ने समस्त अधिकारियों से जनमंच और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प से प्राप्त आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करके लंबित मामलों का जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने के आदेश दिए.
राजेश्वर गोयल ने राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के सफल आयोजन में आवश्यक प्रबंधों के लिए गठित समितियों के स्यंयोजकों को आपसी तालमेल से काम करने को कहा है. इस अवसर पर केवी घुमारवीं, पर्यटन, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प, बस स्टैंड की व्यवस्था के अतिरिक्त विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें: इंदु गोस्वामी ने बिंदल से की मुलाकात, पीएम मोदी के साथ संगठन में कर चुकी हैं काम