बिलासपुर: हिमाचल में मानसून का आगमन शुरू हो गया है. दरअसल, बारिश ने अपना भयानक रूप दिखाना शुरू कर दिया है. वीरवार रात को हुई भारी बारिश लोगों के लिए आफत लेकर आई. उपमंडल घुमारवीं के दधोल लदरौर सड़क पर भटेड़ के पास बारिश के कारण काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. बारिश का पानी सड़क के ऊपर बहना शुरू हो गया. वहीं, सड़क किनारे खड़ी गाड़ी भी पानी की चपेट में आ गई. बता दें, इस सड़क का निर्माण कुछ समय पहले ही हुआ है. ऐसे में पहली बारिश में ही खस्ताहाल सड़क ने पोल खोल दी है.
ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता के ऊपर उठाए सवाल: दरअसल, सड़क के किनारे बह रहे नाले में अचानक बारिश के पानी से उफान आ गया और पानी सड़क के ऊपर बहना शुरू हो गया. पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि सड़क को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. शुक्रवार सुबह के समय वाहनों की आवाजाही भी इस पानी के बहाव के कारण रुक गई. सड़क किनारे खड़ी एक कार भी इस पानी के तेज बहाव के चपेट में आ गई और बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने सड़क कार्य की गुणवत्ता के ऊपर सवाल उठाए हैं और उन्होंने कुछ समय के लिए सड़क पर बैठकर इसका विरोध भी किया.
बारिश से निपटने के लिए सभी विभागों के साथ की गई बैठक: ग्रामीणों का कहना था कि पानी की निकासी की व्यवस्था सही तरीके से नहीं की गई है. जिसकी वजह से आसपास लगती उनकी जमीन को भी नुकसान हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर सदस्य उठाया. उधर, बिलासपुर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि उनके ध्यान में यह मामला आया है. बारिश से निपटने के लिए सभी विभागों के साथ बैठक की गई है. सभी को विशेष दिशानिर्देश भी जारी किए गए है. जिला प्रशासन बारिश से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ये भी पढ़ें: 20 जून को हिमाचल में होगी मानसून की एंट्री, अगले 4 दिन मौसम रहेगा साफ