बिलासपुर: झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले डाढ़ गांव में गाय के साथ हुए क्रूरता मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी शनिवार शाम करीब 5ः30 बजे की गई. इस मामले को लेकर अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
दरअसल मामला सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया. जिसमे एक गाय के मुंह का जबड़ा विस्फोट के कारण फट गया. बताया जा रहा है कि खेत में किसी संदिग्ध व्यक्ति ने जंगली जानवर के शिकार के लिए बारूद लगाया हुआ था, लेकिन गाय इसकी चपेट में आ गई. वहीं, पुलिस ने इस मामले पर एफआईआर भी दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मामले में तफ्तीश जारी है.
जांच के लिए भेजा नमूनों को
मौके से लिए गए सैंपल को एफएसएल लैब में जांच के लिए भेजा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला 25 मई को सामने आया. इसके बाद 26 मई को पुलिस ने इस मामले पर एफआईआर भी दर्ज की थी.
वहीं, पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई है कि गाय के स्वास्थ्य में पहले से सुधार है. साथ ही गाय ने एक स्वस्थ्य बछड़े को भी जन्म दिया .पुलिस की जांच में साफ हुआ कि खेत में जंगली जानवर का शिकार करने के मकसद से व्यक्ति ने खेत में बारूद रखा हुआ था. जिससे गाय इसकी चपेट में आ गई. वहीं, इस मामले की सारी जांच पुलिस कर रही है. उधर, बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया और एक की गिरफ्तारी हो चुकी है.
ये भी पढे़ं बिलासपुर में युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले की जांच की मांग