बिलासपुर: बिलासपुर जिला में कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लाया गया है. शनिवार करीब 12 बजे 108 एंबुलेंस की मदद से मरीज को बिलासपुर अस्पताल में लाया गया. चिकित्सकों ने उपचार के दौरान इनके लक्षणों को भांपते हुए उन्हें तत्काल आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर लिया है.
बता दें कि मरीज को चिकित्सकों की सघन निगरानी में रखा गया है. वहीं, उक्त व्यक्ति के जांच के नमूने शिमला और पुणे भेजे जाएंगे. रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होगी. बहरहाल व्यक्ति का उपचार चिकित्सकों की निगरानी में किया जा रहा है. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने पूरी सुरक्षा के साथ पीड़ित व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. आइसोलेशन वार्ड के आसपास किसी को जाने की अनुमति नहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार मरीज ओमान में जॉब करता है. वह हाल ही में अपने घर पहुंचा था. इस दौरान व्यक्ति अपनी जांच के लिए स्थानीय पीएचसी में गया. जिसके चलते पीएचसी में मौजूद चिकित्सक ने संदिग्धता के आधार पर व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से जिला अस्पताल में जांच के लिए भेज दिया. वहीं, राहत की खबर है कि उक्त व्यक्ति को अपनी जांच करवाने के लिए खून का नमूना देने के लिए शिमला नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि अब जिला अस्पताल में व्यक्ति के नमूने लिए जा रहे हैं.