ETV Bharat / state

बिलासपुर में शुरू नहीं हो पाया वैक्सीनेशन अभियान, स्वास्थ्य विभाग जारी करेगा अगली डेट - बिलासपुर न्यूज

बिलासपुर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग का चौथा अभियान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू नहीं हो पाया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब टीकाकरण की अगली तारीख जारी की जाएगी. फिर उस तारीख के तहत ही उक्त लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

photo
फोटो.
author img

By

Published : May 2, 2021, 7:25 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग का चौथा अभियान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू नहीं हो पाया है. पहली मई से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चौथा टीकाकरण अभियान शुरू किया जाना था. जिसमें की 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगों को टीका लगाया जाना था. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण के लिए जारी पोर्टल में लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंजीकरण भी किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग जारी करेगा अगली तारीख

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब टीकाकरण की अगली तारीख जारी की जाएगी. फिर उस तारीख के तहत ही उक्त लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला में कोविड-19 टीकाकरण के तहत अब तक करीब एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर जिले में होम आइसोलेशन में 90% कोरोना संक्रमित, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 39 मरीज

सरकारी अस्पतालों में कोरोना टीका निःशुल्क

तीसरे चरण के तहत 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को 54450 टीके लगाए गए हैं. 45 से 59 वर्ष के 48943 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. कोरोना टीका सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क लगाया जा रहा है. वहीं, यदि कोई व्यक्ति निजी अस्पताल में वैक्सीनेशन करवाना चाहता है तो मात्र 250 रुपए प्रति व्यक्ति देकर यह टीका लगवाया जा सकता है.

बताया जा रहा है कि वैक्सीनेशन की कमी के चलते यह अभियान शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण किया जा रहा है. बता दें कि रविवार को वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की कम ही भीड़ रही.

टीकाकरण का चौथा अभियान स्थगित

सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि पहली मई को शुरू होने वाला टीकाकरण अभियान स्थगित कर दिया गया है. जल्द ही उच्च अधिकारियों द्वारा अगली तारीख निर्धारित की जाएगी. जिसके तहत यह अभियान शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सिरमौर के क्रिकेट कोच मोहम्मद ताहिर खान के निधन से शोक की लहर, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सुपुर्दे-ए-खाक

बिलासपुर: बिलासपुर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग का चौथा अभियान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू नहीं हो पाया है. पहली मई से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चौथा टीकाकरण अभियान शुरू किया जाना था. जिसमें की 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगों को टीका लगाया जाना था. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण के लिए जारी पोर्टल में लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंजीकरण भी किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग जारी करेगा अगली तारीख

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब टीकाकरण की अगली तारीख जारी की जाएगी. फिर उस तारीख के तहत ही उक्त लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला में कोविड-19 टीकाकरण के तहत अब तक करीब एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर जिले में होम आइसोलेशन में 90% कोरोना संक्रमित, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 39 मरीज

सरकारी अस्पतालों में कोरोना टीका निःशुल्क

तीसरे चरण के तहत 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को 54450 टीके लगाए गए हैं. 45 से 59 वर्ष के 48943 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. कोरोना टीका सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क लगाया जा रहा है. वहीं, यदि कोई व्यक्ति निजी अस्पताल में वैक्सीनेशन करवाना चाहता है तो मात्र 250 रुपए प्रति व्यक्ति देकर यह टीका लगवाया जा सकता है.

बताया जा रहा है कि वैक्सीनेशन की कमी के चलते यह अभियान शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण किया जा रहा है. बता दें कि रविवार को वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की कम ही भीड़ रही.

टीकाकरण का चौथा अभियान स्थगित

सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि पहली मई को शुरू होने वाला टीकाकरण अभियान स्थगित कर दिया गया है. जल्द ही उच्च अधिकारियों द्वारा अगली तारीख निर्धारित की जाएगी. जिसके तहत यह अभियान शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सिरमौर के क्रिकेट कोच मोहम्मद ताहिर खान के निधन से शोक की लहर, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सुपुर्दे-ए-खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.