बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष रैली निकालकर गिरफ्तारी का विरोध जताया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के साथ ही करणी सेना के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया पूर्व विधायक के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के ही एफआईआर दर्ज की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को निरस्त करने की मांग की, ऐसा नहीं करने की स्थिति में कांग्रेस ने आंदोलन को तेज करने की बात कही.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया. इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस सचिव रणवीर चंदेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की उसकी जांच नहीं की गई.
इस मामले में अभी तक पूरी तरह से छानबीन भी नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि जिस युवक ने आत्महत्या की, उसके परिजनों के साथ पूर्व विधायक के बेहतर संबंध रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवक द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो को लेकर पूरी जांच होनी चाहिए. इसके अलावा अन्य सभी पहलुओं की जांच करवाई जाए, ताकि सच्चाई का पता चल सके.
क्या है मामला?
बता दें कि जिला में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ एक लोगों के नाम उजागर किए थे. जिसमें भी पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का नाम भी शामिल था. जिसके चलते पुलिस ने पूर्व विधायक सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
ये भी पढ़ें : HASI प्रेम राज घोष हुए सेवानिवृत, SP मंडी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित